अंबानी-अडानी से कितना माल उठाया? तेलंगाना में पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर बोला हमला

नई दिल्ली। PM Modi In Kareemnagar: लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के लिए पीएम मोदी आज चुनाव प्रचार के लिए तेलंगाना के करीमनगर पहुंचे। यहां जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बीते रोज लोकसभा चुनाव का तीसरा चरण पूरा हो गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस तथा इंडिया एलायंस का तीसरा प्यूज उड़ गया है। इस दौरान पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर भी जमकर हमला बोला।

क्या बोले पीएम मोदी?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि करप्शन एक ऐसी फेविकोल है जो कांग्रेस और BRS का कॉमन कैरेक्टर है। ये दोनों एक दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हैं लेकिन, बैकडोर से दोनों एक ही करप्शन सिंडिकेट के हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि BRS वाले कांग्रेस पर कैश फॉर वोट का आरोप लगाते थे लेकिन जब तक वे सत्ता में रहे कभी जांच कराई क्या?

BRS पर साधा निशाना

पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस जब विपक्ष में थी तो BRS पर कालेश्वरम घोटाले का आरोप लगाती थी, ये आए दिन हंगामा भी करते थे। इतने दिन से कांग्रेस की यहां सरकार है लेकिन अभी तक कोई जांच नहीं कराई।

राहुल पर बोला हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले 5 सालों से कांग्रेस के शाहजादे दिन-रात एक ही माला जपते थे। ‘5 उद्योगपति’, ‘अंबानी’, ‘अडानी’, लेकिन जब से चुनाव घोषित हुआ है, इन्होंने अंबानी, अडानी को गाली देना बंद कर दिया है। ऐसा क्यों?

उन्होंने आगे कहा कि मैं कांग्रेस के शहजादे से पूछना चाहता हूं कि उन्हें अडानी, अंबानी से कितना माल उठाया है? पीएम मोदी ने कहा कि काला धन के बोरे भर के रुपए मारे हैं? कांग्रेस पार्टी को चुनाव के लिए उन उद्योगपतियों से कितना मिला है?

यह भी पढ़ें-

शाह और राजा भैया की मुलाकात, बृजभूषण के बेटे को टिकट..जानें ठाकुर समुदाय को कैसे साध रही BJP?

Tags

bjpBreaking NewscongressIndia News In HindiinkhabarPM modiPM Modi In KareemnagarRahul Gandhi
विज्ञापन