Mamata Banarjee Oxford University: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 27 मार्च को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के केलॉग कॉलेज में स्पीच देने गईं थीं। तभी कुछ लोगों ने हंगामा कर दिया और उन्हें बीच में ही अपना भाषण रोकना पड़ा। ममता पर छात्रों ने कड़े सवाल दागने शुरू कर दिए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एक छात्र ममता से सवाल कर रहा है कि हिन्दू के बारे में क्या कहना चाहेंगी आप?
मेरा अपमान नहीं..
ममता बनर्जी छात्र का सवाल सुनकर कहती हैं कि मेरे राज्य में हिन्दू-मुस्लिम-सिख-ईसाई सब बराबर हैं। इसपर छात्र पलटवार करते हुए कहता है कि तब कहाँ होती हैं आप जब हिन्दुओं को मारा जाता है? कितने हिन्दू मारे गए। कितनों को टॉर्चर किया जा रहा है। ममता ने देखा कि भीड़ शांत नहीं हो रही हैं तो उन्होंने कहा कि उन्हें बोलने का मौका दिया जाए। आप मेरा अपमान नहीं अपने संस्थान का अपमान कर रहे हैं। दीदी साल में दो बार आएगी और रॉयल बंगाल टाइगर्स की तरह लड़ेगी। मैं आपके सामने झुकने वाली नहीं हूं।
लोगों ने पूछे तीखे सवाल
ममता ऑक्सफोर्ड में पश्चिम बंगाल में सामाजिक विकास, बालिका, बाल और महिला सशक्तिकरण पर बोल रही थीं।जब उन्होंने कहा कि वो भेदभाव नहीं करती हैं और सभी वर्गों के कल्याण को प्राथमिकता देती हैं तो लोगों को यह हजम नहीं हुआ। लोगों ने ममता बनर्जी से टाटा और RG कर रेप केस से जुड़े सवाल पूछने शुरू कर दिए। इस पर ममता ने कहा कि यह मामला अदालत में है और इसे केंद्र सरकार ने अपने हाथ में ले लिया है।
यहां राजनीति मत करो, बंगाल चलो
जब भाषण के दौरान लोग शांत नहीं हुए तो ममता बनर्जी भड़क गईं और बोलीं- कृपया राजनीति मत करो भाई। यह कोई राजनीतिक मंच नहीं है। आप मेरे राज्य में मेरे खिलाफ आकर राजनीति कर सकते हैं। मुझे कोई आपत्ति नहीं है। कृपया अपनी आवाज उठाएं। यह लोकतंत्र है। मैं ध्यान से सुनूंगी। आप सब पश्चिम बंगाल चलो। इस घटना के बाद एसएफआई (स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया) ने दावा किया कि प्रदर्शन कर रहे लोग उनके संगठन से थे।
कश्मीर में बड़ा एनकाउंटर: 3 आतंकी ढेर, 3 जवान शहीद, DSP घायल, ऑपरेशन जारी