नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी की पूर्व छात्र नेता शेहला राशिद ने इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि मध्य पूर्व की घटनाओं को देखकर आज मुझे ये अहसास हो रहा है कि एक भारतीय के रूप में हम कितने भाग्यशाली हैं. इसके साथ ही राशिद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय सेना की तारीफ की है.
पूर्व छात्र नेता शेहला राशिद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट कर इजरायल-हमास जंग पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा है, भारतीय सेना और सुरक्षा बलों ने हमारी सुरक्षा के लिए अपना सब कुछ बलिदान कर दिया है. कश्मीर में शांति लाने के लिए जहां उचित है वहां श्रेय दें. इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट में प्रधानमंत्री कार्यालय, केंद्रीय गृह मंत्रालय, जम्मृ-कश्मीर के उपराज्यपाल और भारतीय सेना को टैग किया है.
बता दें कि आतंकवादी संगठन हमास और इजरायल की सेना के बीच चल रहे युद्ध में अब तक हजारों लोगों की जान जा चुकी है. हमास के हमले के बाद इजरायल की सेना गाजा में बड़े स्तर पर जवाबी कार्रवाई कर ही है. युद्ध के छठवे दिन इजरायली सेना ने बताया कि अब तक 222 सैनिकों समेत 1300 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, फिलिस्तीन के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इजरायल के हमले में 1400 से ज्यादा लोग मारे गए हैं.
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…