हम भारतीय कितने भाग्यशाली हैं… इजरायल-हमास युद्ध पर बोलीं पूर्व JNU नेता शेहला राशिद

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी की पूर्व छात्र नेता शेहला राशिद ने इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि मध्य पूर्व की घटनाओं को देखकर आज मुझे ये अहसास हो रहा है कि एक भारतीय के रूप में हम कितने भाग्यशाली हैं. इसके साथ ही राशिद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय सेना की तारीफ की है.

शेहला राशिद ने किया ट्वीट

पूर्व छात्र नेता शेहला राशिद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट कर इजरायल-हमास जंग पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा है, भारतीय सेना और सुरक्षा बलों ने हमारी सुरक्षा के लिए अपना सब कुछ बलिदान कर दिया है. कश्मीर में शांति लाने के लिए जहां उचित है वहां श्रेय दें. इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट में प्रधानमंत्री कार्यालय, केंद्रीय गृह मंत्रालय, जम्मृ-कश्मीर के उपराज्यपाल और भारतीय सेना को टैग किया है.

युद्ध में अब तक हजारों की मौत

बता दें कि आतंकवादी संगठन हमास और इजरायल की सेना के बीच चल रहे युद्ध में अब तक हजारों लोगों की जान जा चुकी है. हमास के हमले के बाद इजरायल की सेना गाजा में बड़े स्तर पर जवाबी कार्रवाई कर ही है. युद्ध के छठवे दिन इजरायली सेना ने बताया कि अब तक 222 सैनिकों समेत 1300 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, फिलिस्तीन के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इजरायल के हमले में 1400 से ज्यादा लोग मारे गए हैं.

यह भी पढ़ें-

Isreal-Gaza Conflict: इजरायली सेना का गाजा के 11 लाख लोगों को अल्टीमेटम, 24 घंटे में शहर को खाली करें

Tags

"Israel-Hamas WarBreaking NewsHamasHamas attackinkhabarisraelisrael attackPalestinePalestine warPM modiShehla RashidShehla Rashid israel hamas warShehla Rashid on pm modiइजरायलइजरायल हमलाइजरायल हमास युद्धपीएम मोदीफलस्तीनफलस्तीन युद्धशेहला रशीदशेहला रशीद इजरायल हमास युद्धशेहला रशीद पीएम मोदी परहमासहमास हमला
विज्ञापन