गांधीनगर : गुजरात विधानसभा 2022 के चुनाव में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में एक मतदाता की हैसियत से ये तमाम गुजरात के भाई- बहनों की ज़िम्मेदारी है की अपना वोट डालकर प्रजातंत्र के इस महापर्व में अपना योगदान दें और देश के विकास में भागीदार बनें। जरूरी मुद्दे आज हम बात […]
गांधीनगर : गुजरात विधानसभा 2022 के चुनाव में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में एक मतदाता की हैसियत से ये तमाम गुजरात के भाई- बहनों की ज़िम्मेदारी है की अपना वोट डालकर प्रजातंत्र के इस महापर्व में अपना योगदान दें और देश के विकास में भागीदार बनें।
आज हम बात करेंगे मतदान से जुड़ी कुछ अहम मुद्दों के बारे में, जिसकी ज़रुरत हमें वोट डालते वक्त पड़ती है। इस बार के गुजरात के आम चुनाव के दौरान फोटो मतदाता सूची का इस्तेमाल किया जाएगा। मतदान के वक्त वोटरों की पहचान तय करने के लिए EPIC भी एक दस्तावेज होगा। सभी नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख से पहले नए पंजीकृत मतदाताओं को ईपीआईसी की 100 प्रतिशत डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए मुमकिन कोशिश की जा रही है।
मतदान केंद्र पर वोटरों की पहचान के लिए मतदाता को अपना फोटो पचान पत्र या फिर फोटो मतदाता पर्ची के साथ चुनाव आयोग के मंज़ूर किए गए किसी भी एक पहचान दस्तावेज़ के साथ वोट डाला जा सकता है। इन दस्तावेज़ों के साथ हम आसानी से चुनाव की प्रक्रिया को आसानी के साथ पूरा कर सकते हैं, ये ज़रुरी पहचान दस्तावेज़ हैं-
1. आधार कार्ड
2. मनरेगा जॉब कार्ड
3. बैंक या डाकघर से जारी की गई फ़ोटोग्राफ़ युक्त पासबुक
4. श्रम मंत्रालय से स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड
5. पैन कार्ड
6. ड्राइविंग लाईसेंस
7. NPR के तहत RGI की जारी किये गए स्मार्ट कार्ड
8. भारतीय पासपोर्ट
9. फोटोग्राफ युक्त पेंशन दस्तावेज़
10. केन्द्र राज्य सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों से जारी किए गए फोटोग्राफ वाले पहचान पत्र
11. सांसदों, विधाययकों और MLC यानि Member of Legislative Council के द्वारा जारी किए गए आधिकारिक पहचान पत्र
12. सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र