नांगलोई हिंसा : 3 FIR दर्ज़, खंगाले जा रहे CCTV… मुहर्रम पर हुए बवाल में कैसे हो रही कार्रवाई?

नांगलोई: दिल्ली के नांगलोई इलाके में शनिवार को मोहर्रम के दौरान निकाले गए जुलूस में अचानक हंगामा शुरू हो गया जिसमें कई पुलिसकर्मी समेत राहगीर भी घायल हो गए. इस दौरान कई गाड़ियों को भी क्षति पहुंची है जिसमें पुलिस वैन भी शामिल है. पुलिस की मानें तो ताजिए का जुलूस निकाले जाने के दौरान […]

Advertisement
नांगलोई हिंसा : 3 FIR दर्ज़, खंगाले जा रहे CCTV… मुहर्रम पर हुए बवाल में कैसे हो रही कार्रवाई?

Riya Kumari

  • July 30, 2023 11:44 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नांगलोई: दिल्ली के नांगलोई इलाके में शनिवार को मोहर्रम के दौरान निकाले गए जुलूस में अचानक हंगामा शुरू हो गया जिसमें कई पुलिसकर्मी समेत राहगीर भी घायल हो गए. इस दौरान कई गाड़ियों को भी क्षति पहुंची है जिसमें पुलिस वैन भी शामिल है. पुलिस की मानें तो ताजिए का जुलूस निकाले जाने के दौरान ये पत्थरबाजी की गई है जिसमें 10 हजार से अधिक लोग शामिल थे.

लाठीचार्ज से कंट्रोल हुआ मामला

शांतिप्रिय रूप से चल रहे इस जुलूस में रूट निर्धारित था लेकिन कुछ लोगों ने रूट से हटकर जुलूस को महाराजा सूरजमल स्टेडियम मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित महाराजा सूरजमल स्टेडियम के अंदर ले जाने की मांग की. पुलिस ने जब इस मांग को कबूल नहीं किया तो भीड़ में मौजूद कई लोगों ने पत्थरबाजी करनी शुरू कर दी. जानकारी के अनुसार इस दौरान जुलूस में 10 हजार के करीब लोग शामिल थे जो स्टेडियम के अंदर जबरन जाने की कोशिश करने लगे. पुलिस ने भी तुरंत कार्रवाई करते हुए लाठीचार्ज किया और मौके पर भारी पुलिसबल बुलाया गया. हालांकि इस पत्थरबाजी में 10 पुलिसकर्मी और कई राहगीर घायल हो गए.

इन धाराओं में दर्ज़ हुआ मामला

अब पुलिस इस मामले की जांच करने में जुटी हुई है जहां मौके पर मौजूद सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. अब तक इस मामले में तीन FIR दर्ज़ कर ली गई है. ये तीनों मामले SHO नांगलोई प्रभु दयाल के बयान पर दर्ज़ किए गए हैं. पुलिस ने IPC की धारा 147,148,149, 151,152,153,186,323,324,332, 353,307,427 के तहत मामला दर्ज़ किया है साथ ही साथ आस पास लगे सभी सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं जिससे जुलूस के दौरान पत्थरबाजी करने वालों की पहचान की जा सके. मामले में ज्वाइंट सीपी ने स्वयं जायजा लिया है.

भीड़ के पास थे कई हथियार

शिकायत के अनुसार ताजिया जुलूस में शामिल लोग जब तय रूट से हटकर स्टेडियम में जाने लगे तो पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की. लेकिन लोग धक्का-मुक्की करते हुए जबरन सूरजमल स्टेडियम में घुसने लगे जिसकी परमिशन नहीं दी गई थी. बताया जा रहा है कि भीड़ में शामिल एक शख्स ने SI पर चाकू से हमला भी किया. बता दें, इस भीड़ में लोगों के पास तलवार, चाकू, लोहे की रॉड, डंडे आदि हथियार थे ऐसे में ये छोटी-मोती पत्थरबाजी बड़े हमले में बदल सकती थी.

Advertisement