सुशांत सिंह राजपूत को अब तक कैसे मिल रहा है Blue Tick? पूर्व Twitter India चीफ का Elon Musk से सवाल

नई दिल्ली: अपने प्लेटफॉर्म से Twitter ने सभी लेगेसी अकाउंट्स के ब्लू टिक को हटा दिया है. ट्विटर के इस फैसले को कई लोगों द्वारा पसंद नहीं किया जा रहा है. लेकिन अब ट्विटर पर दोहरा रवैया करने का आरोप भी लगाया जा रहा है. दरअसल ट्विटर की इस पॉलिसी को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. हाल ही में पूर्व ट्विटर इंडिया चीफ मनीष महेश्वरी ने . एक ट्वीट में Elon Musk की नई पॉलिसी पर कई सवाल किए हैं.

एलन मस्क से किया सवाल

दरअसल महेश्वरी ने बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के ट्विटर अकाउंट की एक तस्वीर साझा की है. सुशांत के ट्विटर अकाउंट का स्क्रीनशॉट ट्वीट करते हुए उन्होंने सवाल किया है कि आखिर दिवंगत अभिनेता को अब किस प्रकार ब्लू टिक दिया गया है. बता दें, अब ट्विटर अकाउंट पर ब्लू टिक के लिए पेड सब्सक्रिप्शन के साथ-साथ मोबाइल नंबर भी वेरिफाई करवाना पड़ता है. ऐसे में पॉलिसी के बाद सुशांत सिंह राजपूत के ब्लू टिक मिलने पर सवाल खड़े हो गए हैं.

Ex-Twitter India चीफ ने क्या कहा

महेश्वरी ने अपने इस ट्वीट में आगे लिखा कि या तो एलॉन मस्क ‘झूठ’ बोल रहे हैं या फिर ‘लोगों ने मौत के बाद भी अपने फोन नंबर को एक्टिव रखना शुरू कर दिया है.’ बता दें, माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter के साथ मनीष महेश्वरी तीन साल तक काम कर चुके हैं. महेश्वरी ने ब्लू टिक वेरिफिकेशन मार्क खुद भी नहीं खरीदा है इसलिए उनका ब्लू टिक भी अब नज़र नहीं आ रहा है.

बाकी के अकाउंट को भी घेरा

मनीष ने अपने ओरिजनल ट्वीट के बाद एक और ट्वीट किया है. इस नए ट्वीट में उन्होंने लिखा कि उनका इरादा सिर्फ ब्लू टिक को लेकर सवाल करने का है. वो वो सुशांत सिंह राजपूत की बहुत इज्जत करते हैं. इसके अलावा भी मनीष ने कई अन्य यूज़र्स के ब्लू टिक को लेकर सवाल किया है. उन्होंने आगे कहा कि कई दिवंगत लोगों के अकाउंट पर भी ब्लू टिक दिखाई दे रहा है. ट्विटर ने अपनी पॉलिसी में साफ़ कहा है कि ब्लू बैज के लिए यूज़र्स को सब्सक्रिप्शन फीस के साथ-साथ फ़ोन नंबर भी देना होगा. ऐसे में दिवंगत लोगों के फ़ोन नंबर कैसे वेरिफाई हो रहे हैं ये सवाल आता है.

हालांकि कहा जा रहा है कि ट्विटर के मालिक एलन मस्क कुछ हाई प्रोफ़ाइल वाले लोगों को ब्लू टिक दे रहे हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि ट्विटर पर 10 लाख से अधिक फॉलोवर्स वाले लोगों के अकाउंट पर ब्लू टिक ज्यों का त्यों बना हुआ है. हालांकि आधिकारिक रूप से इस बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है.

यह भी पढ़ें-

Delhi: खेल के लिए ठीक नहीं है पहलवानों का विरोध- IOA की अध्यक्ष पीटी उषा

पहलवानों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा

Tags

How is Sushant Singh Rajput getting Blue Tick till now?sushant singh rajputsushant singh rajput newsTwitter bluetwitter blue in indiaTwitter blue subscriptiontwitter blue ticktwitter blue tick newsTwitter Blue Tick Pricetwitter blue tick price india
विज्ञापन