नई दिल्ली: चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) की लॉन्चिंग में अब कुछ ही दिनों का समय शेष है जहां 14 जुलाई 2023 की दोपहर 2:35 बजे ये यान लॉन्च हो जाएगा. ISRO अपने तीसरे मून मिशन के पूरा करने जा रहा है. श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर के दूसरे लॉन्च पैड से इसकी लॉन्चिंग होगी जो भारत […]
नई दिल्ली: चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) की लॉन्चिंग में अब कुछ ही दिनों का समय शेष है जहां 14 जुलाई 2023 की दोपहर 2:35 बजे ये यान लॉन्च हो जाएगा. ISRO अपने तीसरे मून मिशन के पूरा करने जा रहा है. श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर के दूसरे लॉन्च पैड से इसकी लॉन्चिंग होगी जो भारत का तीसरा चंद्र मिशन होगा. ISRO इस दौरान प्रयास करेगा कि इस यान की लैंडिंग चंद्रमा की सतह पर सॉफ्ट तरीके से करवाई जा सके और रोवर को चंद्रमा की सतह पर चलाया जा सके.
बता दें, केवल तीन देश ही ऐसा कर सके हैं. चंद्रयान 2 की आंशिक विफलता के बाद पूरे देश को चंद्रयान-3 का बेसब्री से इंतज़ार है. बता दें, इस बार चंद्रयान-3 में ऑर्बिटर नहीं है जो एक प्रोपल्शन मॉड्यूल है. ये किसी संचार उपग्रह की तरह काम करेगा. ऐसे में ये जान लेना भी जरूरी है कि इस चंद्रयान में अब तक कितना खर्च हुआ है.
ISRO द्वारा चंद्रयान-3 के शुरुआती बजट के लिए 600 करोड़ रुपए की उम्मीद लगाई गई थी जो 615 करोड़ रुपए में पूरी हो पाई. ये चंद्रयान 3 की अंतिम लागत है. चंद्रयान-2 की लागत की बात करें तो इसमें 978 करोड़ रुपए लग गए थे जो अवतार और एवेंजर फिल्मों के बजट से कम ही है. दूसरी ओर चीन का चांग-ई 4 मून मिशन 69.38 लाख करोड़ रुपए में बनाए गए थे. अमेरिका की बात करें तो इसने मून मिशन पर अब तक 825 लाख करोड़ रुपए खर्च किए हैं. हालांकि ये बजट नील आर्मस्ट्रॉन्ग से लेकर अब तक का है.
बीते दिन ISRO ने एक वीडियो साझा किया था जिसमें चंद्रयान को लॉन्च करने से पहले की सभी तैयारियों को दिखाया गया था. वीडियो में दिखाया गया था कि कैसे इनकैप्सुलेटेड चंद्रयान को लॉन्चर से जोड़ा गया. अब ISRO ने ट्विटर पर लॉन्च डेट को अनाउंस कर दिया है. इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, चंद्रयान तीन की लॉन्च डेंट अनाउंस की जा रही है. 14 जुलाई दोपहर 2.35 पर एलवीएम3-एम4/चंद्रयान 3 मिशन को श्रीहरिकोटा से लॉन्च शेड्यूल किया गया है. इसे 14 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा जो 23 अगस्त को अपने डेस्टीनेशन पर पहुंच जाएगा.