नई दिल्ली: कोलकाता के सरकारी आरजी कर अस्पताल की ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
नई दिल्ली: कोलकाता के सरकारी आरजी कर अस्पताल की ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मुख्य आरोपी संजय रॉय सीबीआई हिरासत में है. उसे फांसी देने की मांग हो रही है. इसी बीच कोलकाता की सियालदह कोर्ट ने कबिता सरकार को संजय रॉय का वकील नियुक्त किया है. संजय रॉय पर आरोप है कि उसने 9 अगस्त की रात को ट्रेनी डॉक्टर का रेप कर हत्या कर दी थी. उसका पॉलीग्राफ टेस्ट भी कराया गया है, जिसमें उसने गुनाह भी कबूल कर लिया है. संजय ने ट्रेनी डॉक्टर के साथ दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी थीं. 9 अगस्त की सुबह ट्रेनी डॉक्टर का शव अस्पताल के सेमिनार हॉल में मिला था. संजय को फांसी देने की मांग हो रही है, लेकिन इन सबके बीच iTV ने एक सर्वे किया है, जिसमें पांच सवाल पूछे गए है, जिनका परिणाम चौंकाने वाला आया है.
Q. क्या आपको लगता है कि बलात्कार जैसा संगीन अपराध करने वाले मानसिक रूप से बीमार लोग हैं?
हाँ- 46.00%
नहीं- 53.00%
कह नहीं सकते-1.00%
Q. क्या बलात्कार के दोषियों का अनिवार्य रूप से मनोवैज्ञानिक परीक्षण और इलाज कराना चाहिए?
हाँ-77.00%
नहीं-22.00%
कह नहीं सकते-1.00%
Q. क्या समय आ गया है कि भारत में बलात्कार जैसे संगीन अपराधों के गुनहगारों का मनोवैज्ञानिक रिकॉर्ड तैयार किया जाए?
हॉ-79.00%
नहीं-19.00%
कह नहीं सकते-2.00%
Q. क्या भारत में यौन अपराधियों के इरादों को समझने के लिए विदेशी विशेषज्ञों, जैसे कि एफबीआई के साथ काम कर चुके लोगों को शामिल करना चाहिए?
हाँ-64.00%
नहीं-31.00%
कह नहीं सकते-5.00%
Q. क्या बलात्कारियों का एमआरआई और ब्रेन मैपिंग की जानी चाहिए ताकि यौन अपराधियों के न्यूरोलॉजिकल बीमारियों को वैज्ञानिक रूप से समझा जा सके?
हॉ-76.00%
नहीं-19.00%
कह नहीं सकते-5.00%
Also read….
ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या ने 3 साल की उम्र में पूछे बड़े सवाल, मां की बोलती हो गई बंद!