Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 4G से कितना अलग होगा 5G नेटवर्क, जानिए कैसे बदल जाएगी आपकी जिंदगी?

4G से कितना अलग होगा 5G नेटवर्क, जानिए कैसे बदल जाएगी आपकी जिंदगी?

4G vs 5G: नई दिल्ली। देश में अब 5G सेवा शुरू हो गई है। पीएम मोदी ने नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 5G इंटरनेट सेवाओं की शुरूआत की। फिलहाल देश के चुनिंदा शहरों में ही इसकी शुरूआत की जाएगी। इसके बाद 2023 तक इसे देश के ज्यादातर शहरों में शुरू किया जाएगा। जानिए 5G […]

Advertisement
4G vs 5G
  • October 1, 2022 11:36 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

4G vs 5G:

नई दिल्ली। देश में अब 5G सेवा शुरू हो गई है। पीएम मोदी ने नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 5G इंटरनेट सेवाओं की शुरूआत की। फिलहाल देश के चुनिंदा शहरों में ही इसकी शुरूआत की जाएगी। इसके बाद 2023 तक इसे देश के ज्यादातर शहरों में शुरू किया जाएगा।

जानिए 5G सेवाएं क्या है?

5G नेटवर्क पांचवी पीढ़ी का मोबाइल नेटवर्क है। ये एक नई वैश्विक प्रणाली है, जो तीन बैंड में काम करता है। देश में 5G की शुरूआत के बाद दूरसंचार सेवाएं काफी बेहतर हो जाएंगी। 4G के मुकाबले 5G की इंटरनेट स्पीड कई गुना तेज होगी, जिससे लोगों की जिंदगी काफी आसान हो जाएगी।

4G से कितना बेहतर 5G?

बता दें कि 4G नेटवर्क सेवा में इंटरनेट की अधिकतम स्पीड 100 MBPS है, वहीं अब 5G की इंटरनेट स्पीड 10 GBPS तक हो जाएगी। एरिया कवरेज की बात करें तो 4G में 1 वर्ग किलोमीटर में 4 चार हजार डिवाइस कनेक्ट करने की क्षमता है, वहीं 5G में अब 1 वर्ग किलोमीटर में 10 लाख डिवाइस कनेक्ट हो सकती है।

5G से क्या बदलाव होगा?

गौरतलब है कि 5G सर्विस की शुरूआत के बाद देश में ऑटोमेशन का नया दौर शुरू होगा। अब तक जो चीजें सिर्फ देश के बड़े शहरों तक सीमित हैं, उनकी पहुंच गांवों में भी होगी। 5G की शुरूआत के बाद भारत में नई डिजिटल क्रांति आएगी। देश में रोबोटिक्स तकनीक का विकास होगा और अर्थव्यवस्था को अधिक गति मिलेगी। इसके साथ ही अब ई-गवर्नेंस का विस्तार होगा।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement