कितना खतरनाक है कोरोना का XBB वेरिएंट , रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा

नई दिल्ली। कोरोना के इस नए वेरिएंट XBB ने अबतक कम से कम 28 देशों में दस्तक दे दी है। बता दें , ओमिक्रॉन का यह सब वेरिएंट कितना ज़्यादा खतरनाक हो सकता है इसे लेकर रिसर्च की गई थी। जानकारी के मुताबिक , छह महीने की लंबी स्टडी के बाद ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट […]

Advertisement
कितना खतरनाक है  कोरोना का XBB वेरिएंट ,  रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा

Tamanna Sharma

  • January 9, 2023 12:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। कोरोना के इस नए वेरिएंट XBB ने अबतक कम से कम 28 देशों में दस्तक दे दी है। बता दें , ओमिक्रॉन का यह सब वेरिएंट कितना ज़्यादा खतरनाक हो सकता है इसे लेकर रिसर्च की गई थी। जानकारी के मुताबिक , छह महीने की लंबी स्टडी के बाद ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट को लेकर ये पता चला है कि यह केवल बेहद हल्के लक्षणों के साथ आता है और पिछले साल अगस्त में पहचाना गया XBB भारत और एशिया के अन्य हिस्सों में बड़ी तेज़ी से फैला था। रिपोर्ट के मुताबिक , नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च, पुणे के विशेषज्ञों की ओर से की हुई इस स्टडी में ओमिक्रॉन सब वेरिएंट BA.2.10, BA.2.38, BA.2.75 से संक्रमित 494 मरीजों का विश्लेषण हुआ था ।

कम खतरनाक है XBB वेरिएंट

बता दें , BQ.1 और XBB वेरिएंट BA.2.10.1 और BA.2.75 का ही रिकॉम्बिनेंट है। एक्सपर्ट्स द्वारा रिसर्च में पाया गया है कि इनमें से 97 प्रतिशत मरीज संक्रमण से बचे हुए है। रिसर्च में बताया गया है कि XBB को डेल्टा वेरिएंट की तुलना में कम खतरनाक पाया गया है। गौरतलब है कि , डेल्टा वेरिएंट ने 2021 में कोविड की घातक दूसरी लहर को प्रभावित किया था। स्टडी में यह भी सामने आया कि BA.2.38 वाले 66.6 प्रतिशत और BA.2.75 वाले 75 प्रतिशत मरीजों की तुलना में XBB के 78.8 प्रतिशत मरीज बिना अस्पताल में भर्ती हुए अपने घर पर ही ठीक हो गए है। रिपोर्ट्स के अनुसार , BA.2.38 और BA.2.75 वाले लगभग 19.05 प्रतिशत और 6.46 प्रतिशत मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी थी , लेकिन XBB मरीजों में ऑक्सीजन की जरूर महज 4.7 प्रतिशत लोगों को ही थी।

लंग्स के लिए कम हानिकारक

एक रिसचर्स में पाया गया कि XBB वेरिएंट की लंग्स को संक्रमित करने की क्षमता BA.2.75 की तुलना में काफी कम है। बता दें , जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए महाराष्ट्र के बीजे मेडिकल कॉलेज के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. राजेश कार्यकर्ताते ने जानकारी देते हुए बताया कि यह स्टडी भारत में अपनी तरह की पहली स्टडी थी। जिस में कि इस वेरिएंट से जुड़े सारे लक्षणों को लेकर रिसर्च की गई था। डेटा से पता चला है कि XBB कम से कम भारत में ओमिक्रॉन के BA.2.75 और डेल्टा दोनों की तुलना में काम खतरनाक है।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement