बेंगलुरु। कर्नाटक विधान परिषद के सदस्य और भाजपा नेता सीटी रवि ने रविवार-13 अप्रैल, 2025 को कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश में 20 करोड़ मुस्लिम हैं, उन्हें हम कैसे अल्पसंख्यक कह सकते हैं। इसके साथ ही कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार पर निशाना साधते हुए सीटी रवि ने कहा कि राज्य में मुसलमानों की आबादी दूसरी सबसे बड़ी है, फिर उन्हें अल्पसंख्यक कैसे माना जा सकता है? बीजेपी नेता यह भी कहा कि जाति आधारित जनगणना कराने का अधिकार सिर्फ केंद्र सरकार के पास है, राज्य सरकार के पास नहीं।
सीटी रवि ने कहा कि मुस्लिम समुदाय के अंदर 56 जातियां हैं। उनमें भी छुआछूत जैसी सामाजिक समस्याएं हैं, लेकिन इस पर कोई बात नहीं करता है। बीजेपी नेता ने कहा कि पसमांदा समुदाय के लोग आज भी भेदभाव का सामना कर रहे हैं। मुस्लिम समाज में जो लोग खुद को पैगंबर का वंशज मानते हैं, वो पसमांदा समुदाय में अपनी बेटियों का निकाह नहीं करते है। रवि ने कहा कि विपक्ष के लोग हिंदुओं को जातियों में बांट देते हैं लेकिन पूरे मुस्लिम समाज को एक ही समूह मानते हैं।
बीजेपी नेता ने जाति जनगणना की रिपोर्ट सार्वजनिक न करने को लेकर राज्य की कांग्रेस सरकार पर तीखी आलोचना की है। उन्होंने पूछा कि जिस समुदाय की जनसंख्या हमारे राज्य में दूसरे नंबर पर है, उसे आखिर कैसे अल्पसंख्यक कहा जा सकता है? आरक्षण के मुद्दे पर सीटी रवि ने दावा किया कि जब यह मामला अदालत में था तब केंद्र सरकार ने हलफनामा दायर कर कहा था कि पदोन्नति में आरक्षण होना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि इससे यह साबित होता है कि बीजेपी आरक्षण के मुद्दे पर कितनी ज्यादा प्रतिबद्ध है।
राजद के बिधायक ने महिलाओं के सिर पर मारा साड़ी, धकेल भी रहे… भेड़- बकरियों जैसा व्यवहार, देखें Video