UP Election Result 2022 लखनऊ, UP Election Result 2022 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद से ही सत्ता की आस लगाए चुनाव लड़ने वाली समाजवादी पार्टी के नेता लगातार ईवीएम पर सवाल उठा रहे है. चुनावी मतगणना के पहले से ही शुरू हुआ ईवीएम विवाद अब मतगणना के बाद भी खत्म नहीं होने […]
लखनऊ, UP Election Result 2022 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद से ही सत्ता की आस लगाए चुनाव लड़ने वाली समाजवादी पार्टी के नेता लगातार ईवीएम पर सवाल उठा रहे है. चुनावी मतगणना के पहले से ही शुरू हुआ ईवीएम विवाद अब मतगणना के बाद भी खत्म नहीं होने का नाम ले रहा है. इसी बीच भाजपा छोड़कर सपा के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य ने ईवीएम पर सवाल खड़े किए है. स्वामी ने कहा कि पोस्टल बैलेट में 99 सीट जीतने वाली भाजपा मतगणना के बाद बहुमत हासिल कर लेती है और 304 सीट पोस्टल बैलेट में जीतने वाली सपा बहुमत से दूर हो जाती है.
स्वामी प्रसाद मौर्य ने देश के बौद्धिक जनों और मीडिया के लोगों से अपील करते हुए कहा कि पोस्टल बैलेट और ईवीएम की मतगणना के अंतर पर विश्लेषण करना चाहिए. स्वामी ने कहा कि इन चुनावी नतीजों में कुछ न कुछ खेल जरूर हुआ है, नहीं तो नतीजों में इतना ज्यादा अंतर नही हो सकता था. बता दे कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने 2022 का विधानसभा चुनाव फाजिलनगर विधानसभा सीट से लड़ा था. जिसमें उनकी करारी हार हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सपा प्रमुख अखिलेश यादव की खाली हो रही करहल विधानसभा सीट से वो समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार हो सकते है.
चुनाव नतीजे आने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर जनता का धन्यवाद करते हुए कहा था कि उत्तर प्रदेश के एक बड़े वर्ग का भरोसा समाजवादी पार्टी पर है और ये चुनावी नतीजों ने बता दिया है. सपा प्रमुख ने इशारों में ईवीएम पर सवाल उठाते हुए कहा था कि छल – बल से सत्ता नहीं मिलती है. सत्ताधारी दल याद रखे कि पोस्टल बैलेट में समाजवादी पार्टी को 50 प्रतिशत से ज्यादा वोट मिला है. अखिलेश यादव ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने सपा को ढाई गुना ज्यादा सीटें जिता कर ये दिखा दिया है कि भाजपा अब अपने ढलान पर है।