Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अनंत-राधिका की शादी की वजह से मुंबई में बढ़े होटल के रेट, 13 हजार का रूम 1 लाख में

अनंत-राधिका की शादी की वजह से मुंबई में बढ़े होटल के रेट, 13 हजार का रूम 1 लाख में

मुंबई: अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी की खबरें आज कल कल काफी चर्चा में है। सब लोग अनंत अंबानी और उनकी मंगेतर राधिका मर्चेंट की शादी को लेकर काफी उत्सुक दिखाई दे रहे हैं। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को मुंबई के बीकेसी में जियो वर्ल्ड […]

Advertisement
  • July 9, 2024 4:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

मुंबई: अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी की खबरें आज कल कल काफी चर्चा में है। सब लोग अनंत अंबानी और उनकी मंगेतर राधिका मर्चेंट की शादी को लेकर काफी उत्सुक दिखाई दे रहे हैं। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को मुंबई के बीकेसी में जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होगी।

इसी बीच एक बड़ी खबर आ रही है कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की वजह से मुंबई में फाईव स्टार होटलों की आक्यूपेंसी और टैरिफ में भी बढ़ोतरी हो गई है। इतना ही नहीं होटल वेबसाइट्स की रिपोर्ट के मुताबिक जहां अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी होने वाली है वहां आस पास सारे बड़े होटल बुक हो गये हैं। जो बचे हैं उनका किराया इतना बढ़ गया है कि अच्छे अच्छे बिजनेसमैन अफोर्ड न कर पायें.

एक दिन का किराया 1 लाख 

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की वजह से मुंबई में फाईव स्टार होटलों की आक्यूपेंसी और टैरिफ में भारी बढ़ोतरी हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक एक होटल में कमरों की टैरिफ 14 जुलाई को ₹91,350 प्रति नाइट है। आम दिनों में इस होटल में रूम टैरिफ प्रति नाइट ₹13,000 रहता है। परंतु इस बात की अभी तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है कि शादी में आने वाले मेहमानों को कहां ठहराया जाएगा।

होटल में नहीं मिल रहा कमरा

जानकारी के मुताबिक 9 जुलाई को प्रति रात्रि ट्रेवल बुकिंग वेबसाइट्स पर ट्राइडेंट बीकेसी में रूम टैरिफ ₹10,250 प्लस टैक्स रहा। इतना ही नहीं 15 जुलाई को प्रति रात्रि ₹16,750 प्लस टैक्स है। इसके अलावा 16 जुलाई को ₹13,750 प्लस टैक्स तक रहने वाला है। यदि आप इस होटल में 10 जुलाई से 14 जुलाई तक कोई कमरा बुक करना चाहते हैं तो ऐसा बताया जा रहा है कि इस समय एक भी कमरा उपलब्ध नहीं है। इन तिथियों के लिए होटल की वेबसाइट पर सभी कमरों को ‘sold out’ बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को है और इसके साथ ही 13 जुलाई को अंतिम कार्यक्रम होने वाला है। शादी का रिसेप्शन 14 जुलाई को तय हुआ है।

मुंबई पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

जानकारी के अनुसार मुंबई पुलिस ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की हाई-प्रोफाइल शादी की वजह से बीकेसी जाने वालों के लिए एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। 12 से 15 जुलाई तक जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर की ओर जाने वाली कई सड़कों पर दोपहर 1 बजे से आधी रात के आस-पास किसी का भी प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। एडवाइजरी के अनुसार 12 से 15 जुलाई तक मुंबई के बांद्रा इलाके में जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर, यानी बीकेसी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। लोगों को असुविधा न हो इसके लिए वे सभी वाहन जो जियो कन्वेंशन सेंटर की ओर जाएंगे उन्हें डायवर्ट किया जाएगा.

Also Read…

भाई ने निकाला मैगी बनाने का नया तरीका, वीडियो देखकर घूम जाएगा दिमाग!

Advertisement