Inkhabar logo
Google News
होशियारपुर : अमृतपाल सिंह को पनाह देने के इल्ज़ाम में दो लोग गिरफ्तार

होशियारपुर : अमृतपाल सिंह को पनाह देने के इल्ज़ाम में दो लोग गिरफ्तार

चंडीगढ़: अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पंजाब पुलिस लगातार कोशिश कर रही है। अमृतपाल सिंह को आखिरी बार 28 मार्च को होशियारपुर के गांव मरनाइयां में देखा गया था। जिसके बाद आज जाकर पुलिस को एक सफलता मिली है। बता दें कि भगोड़े अमृतपाल सिंह को पनाह देने के इल्ज़ाम में होशियारपुर से दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। इस बात की जानकारी आज शनिवार को दी गई है। इन दोनों आरोपियों की पहचान राजदीप सिंह और सरबजीत सिंह के तौर पर की गई है।

 

पुलिस कर रही है छापेमारी

बताया जा रहा है कि राजदीप सिंह होशियारपुर जिले का रहने वाला है तो वहीं सरबजीत सिंह जालंधर जिले का रहने वाला है। इन दोनों को ही पुलिस ने कल रात मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जिसके बाद आदेश के मुताबिक दोनों को एक दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया। बता दें, इससे पहले भी इसी सिलसिले में एक जसविंदर सिंह नाम के शख्स की गिरफ्तारी की गई है। जसविंदर सिंह पांगली पर आरोप है कि इसने अमृतपाल को गांव मरनाइयां से भागने में मदद की थी। यह भी बताना जरूरी है कि, जसविंदर सिंह पांगली पिछले कई सालों से ऑस्ट्रेलिया में रहता है, अब भारत आया था और 17 अप्रैल को वापस ऑस्ट्रेलिया जाने वाला था। उससे पहले ही होशियारपुर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

 

28 मार्च को हुआ था फरार

28 मार्च की शाम को 8 बजे के करीब अमृतपाल सिंह और उसका साथी पप्पलप्रीत सिंह गांव मरनाइयां से फरार हो गया था और पुलिस उसे दिन-रात लगातार ढूंढने के लिए इलाके में छानबीन कर रही है। इसके अलावा अमृतपाल की तलाश को लेकर पुलिस द्वारा लगातार सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाली जा रही हैष साथ ही संदिग्धों को हिरासत से लेकर पूछताछ भी की जा रही है।

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

 

Tags

amritpal singhamritpal singh aboutamritpal singh amritamritpal singh anandpuramritpal singh angryamritpal singh arrestedamritpal singh attackamritpal singh liveamritpal singh mannamritpal singh marriageamritpal singh masihamritpal singh meatamritpal singh mehronamritpal singh monaamritpal singh reactionamritpal singh sandhuamritpal singh speechamritpal singh zafarwalamritpal singh zirazaheer amritpal singh
विज्ञापन