Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Horse: दूल्हे का घोड़ा अपनी पीठ पर दूल्हे को लिए ही करने लगा डांस, शख्स और घोड़े ने दिखाई शानदार जुगलबंदी

Horse: दूल्हे का घोड़ा अपनी पीठ पर दूल्हे को लिए ही करने लगा डांस, शख्स और घोड़े ने दिखाई शानदार जुगलबंदी

Horse: हमारे देश में रोज ही लगभग शादियां होती रहती हैं.और सोशल मीडिया पर आए दिन शादियों में होने वाली मज़ेदार घटनाओं के वीडियो वायरल होते रहते हैं. शादियों में कभी दुल्हन की एंट्री का डांस वायरल होता है, तो कभी वरमाला के दौरान नाराज हुए दूल्हे का वीडियो. इस तरह के वीडियो देखने में […]

Advertisement
Horse: दूल्हे का घोड़ा अपनी पीठ पर दूल्हे को लिए ही करने लगा डांस, शख्स और घोड़े ने दिखाई शानदार जुगलबंदी
  • May 25, 2024 5:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

Horse: हमारे देश में रोज ही लगभग शादियां होती रहती हैं.और सोशल मीडिया पर आए दिन शादियों में होने वाली मज़ेदार घटनाओं के वीडियो वायरल होते रहते हैं. शादियों में कभी दुल्हन की एंट्री का डांस वायरल होता है, तो कभी वरमाला के दौरान नाराज हुए दूल्हे का वीडियो. इस तरह के वीडियो देखने में बड़े मज़ेदार होते हैं, जिसकी वजह से लोग इस तरह की वीडियो को पसंद भी करते हैं. इस समय ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा नहीं बल्कि दूल्हे का घोड़ा (Horse) डांस करते हुए दिखाई दे रहा है.

घोड़े के डांस ने लोगों को किया हैरान

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @manoj_patel_9605 नाम के अकाउंट ने शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है किएक घोड़ा (Horse) न केवल दूल्हे को ले जा रहा है, बल्कि एक शख्स के साथ डांस भी कर रहा है. इस वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि घोड़े और डांसर के बीच शानदार तालमेल है. घोड़ा (Horse) के इस डांस वाले वीडियो ने लाखों लोगों का दिल जीत लिया है. कुछ दिन पहले ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड हुआ था जो तेजी के साथ वायरल हो गया है. 1 मिलियन से ज्यादा
लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है.

सोशल मीडिया यूजर ने दी प्रतिक्रिया

लोग इस अनोखे वीडियो पर न अपनी हैरानी ज़ाहिर कर रहे हैं और डांस को का आनंद भी ले रहे हैं.इस वीडियो पर बहुत से लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा कि, “मैंने इसे लूप पर देखा.” जबकि एक दूसरे यूजर ने मज़ेदार कमेंट करते हुए लिखा, “जानवर से सीखो दोस्ती कैसे निभाई जाती है.” और तीसरे यूजर ने लिखा, दिल से सैल्यूट है. जबकि चौथे ने लिखा, “एक ऐसी शादी का मैं भी हकदार हूं.”

ये भी पढ़ें- मरीन ड्राइव पर लड़की ने किया अश्लील डांस, लोगों ने की कार्रवाई की मांग, देखें वीडियो

Tags

Advertisement