पटना: बिहार के पटना में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. यहां यात्रियों से भरे एक ऑटो की मेट्रो के काम में लगी क्रेन से टक्कर हो गई. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक यात्री घायल है. जिसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि […]
पटना: बिहार के पटना में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. यहां यात्रियों से भरे एक ऑटो की मेट्रो के काम में लगी क्रेन से टक्कर हो गई. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक यात्री घायल है. जिसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि मरने वाले लोगों में एक 5 साल का बच्चा भी शामिल है.
मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा इतना भयानक था कि क्रेन से टक्कर होते ही ऑटो में सवार 4 लोगों की जान चली गई. वहीं, 3 लोगों की अस्पताल में मौत हुई है. यह हादसा सुबह करीब पौने 4 बजे कंकड़बाग थाना क्षेत्र के रामलखन पथ पर हुआ है.
बताया जा रहा है कि ऑटो में सवार सभी लोग बस पकड़ने के लिए रेलवे स्टेशन से निकले थे. ऑटो सुबह 3 बजकर 44 मिनट के करीब मीठापुर से जीरोमाइल की ओर जा रहा था. वहीं, क्रेन मेट्रो के काम के लिए पिलर्स उठा रही थी. ऑटो जैसे ही क्रेन के पास में आया, उसकी जोरदार टक्कर हो गई.
जानकारी के मुताबिक, मृतकों में 3 पुरुष, 3 महिलाएं और एक बच्चा शामिल है. सभी मृतक रोहतास, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, वैशाली और नेपाल के रहने वाले हैं. सभी शवों को पीएमसीएच में पोस्टमॉर्टम के लिए लाया गया है, जहां डॉक्टर्स पोस्टमॉर्टम कर रहे हैं. वहीं, हादसे के बाद मौके पर पहुंची मामले की जांच में जुट गई है.
Bihar News: नियोजित शिक्षकों को पटना हाईकोर्ट से राहत, नहीं जाएगी नौकरी