राजकोट. गुजरात के राजकोट से दलित की पीट-पीट कर हत्या करने का मामले सामने आया है. इस घटना का वीडियो दलित नेता और गुजरात में निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी ने अपने ट्विटर पर शेयर किया. इस घटना को फैक्ट्री के मालिक और अन्य कर्मचारियों ने अंजाम दिया. इस मामले में फैक्ट्री के मालिक समेत पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक शख्स को रस्सी से बांध दो लोग पिटाई कर रहे हैं और बाद में एक युवक आकर भी डंडे से पीटता नजर आता है.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जो शख्स को पीट रहा है वह फैक्ट्री का ही कर्मचारी बताया जा रहा है. वीडियो में पीड़ित रोता-बिलखता दिखाई देता है और रहम की गुहार लगा रहा है, चीख-चिल्ला रहा है लेकिन उन लोगों पर उसकी गुहार का कोई असर नहीं पड़ रहा. बतौर मीडिया, मृतक युवक का नाम मुकेश सावजी वानिया (40) बताया जा रहा है. मुकेश कचरा बीनने का काम करता था.
ये घटना रविवार की है जहां मुकेश अपनी पत्नी के साथ कुड़ा बिनने गया था. वह फैक्ट्री के पास भी कूड़ा बिन रहे थे कि फैक्ट्री से कुछ लोग वहां आए और उन्हें कचरा बीनने से मना करने लगे. इसके बाद फैक्ट्री के दो लोगों ने इन्हें बंधी बनाया और बेरहमी से पीटा. मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित की पत्नी कर उसे घटनास्थल से भगा दिया. बताया जा रहा है कि मुकेश को मारते समय आरोपियों ने उससे उसकी जाति भी पूछी थी. बुरी तरह घायल मुकेश को अस्पताल ले जाया गया तो वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिवार ने दलित एट्रोसिटीज एक्ट के तहत केस दर्ज किया है.
जो सरकार लोगों को कुत्तों से नहीं बचा पा रही है वो अपराधियों से क्या बचाएगी : अखिलेश यादव
कांग्रेस की हार पर हारः राहुल गांधी नहीं, ये हैं जिम्मेदार!
हमारे बड़े-बुजुर्ग हमेशा धीरे-धीरे खाने की सलाह देते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है…
हरिवंश ने सभी नेताओं के साथ राहुल गांधी को भी मोमेंटो दिया। जैसे ही यह…
उत्पन्ना एकादशी का व्रत हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। यह व्रत भगवान विष्णु…
श्रेयस अय्यर जब पहली बार दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले, तब उन्हें 2.60 करोड़ रुपये…
आरबीआई गवर्नर के तौर पर शक्तिकांत दास का कार्यकाल 10 दिसंबर 2024 को खत्म होने…
ठंड में खांसी, जुकाम, जोड़ों का दर्द, पाचन समस्याएं और इम्यूनिटी कमजोर होने जैसी परेशानियां…