लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर दो डबल डेकर बसों की टक्कर हो गई। जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई है और 12 यात्री घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई है और उसने हाईवे से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात चालू करा दिया है।
जानकारी के अनुसार एक डबल डेकर बस बिहार के दरभंगा के कस्बा लोखा से लगभग 50 सवारियां लेकर दिल्ली जा रही थी। इसी बीच सुबह लगभग 4 बजे डबल डेकर बस बाराबंकी जिले के लोनी कटरा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर किमी 24 पर पहुंची तो वो रुक गई। इस दौरान पीछे से तेज रफ्तार से आई एक अन्य बस ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों बसों के यात्री घायल हो गए। 108 एम्बुलेंस से घायलों को तुरंत सीएचसी हैदरगढ़ पहुंचाया गया। जहां पर चिकित्सक ने महिला और किशोर समेत आठ लोगों को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को लखनऊ ट्रामा सेंटर में रेफर किया गया है।
बता दें कि हादसे में मरने वाले लोगों की पहचान हो गई है। बिहार सीतामढ़ी के 8 वर्षीय विशाल, मदन, श्याम, इनका बेटा 8 वर्षीय शिवम, मुजफ्फरपुर थाना कटरा सरिता (50) , सीतामढ़ी के कौशल श्रवण, अर्जुन पासवान समेत एक दर्जन से ज्यादा बच्चे, महिला और पुरुष घायल हैं। कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। टक्कर मारने वाली बस का चालक और परिचालक फरार हो गए। बताया जा रहा है कि अभी मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
क्रिसमस वाले दिन कजाकिस्तान के अक्ताउ के पास दुर्घटना का शिकार हुए अजरबैजान एयरलाइंस के…
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में प्रेम त्रिकोण के चलते एक युवक की हत्या कर दी…
बिहार में छात्रों पर लाठीचार्ज की घटना छात्र असंतोष का उदाहरण है। अभी पिछले महीने…
सुनील गावस्कर ने टीम को निराश करने के लिए सीनियर खिलाड़ियों रोहित शर्मा और विराट…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कॉलेज में एनसीसी का ट्रेनिंग कैंप लगा हुआ था। इस दौरान…
सोशल मीडिया पर 21 वर्षीय इंटर्न ने अपने काम में छोटी-छोटी गलतियों के लिए अपने…