हाथरस/लखनऊ: उत्तर प्रदेश के हाथरस से बड़ी खबर आ रही है. यहां पर भोलेबाबा के प्रवचन कार्यक्रम में अचानक भगदड़ मच गई. जिसमें 40 लोगों के मारे जाने की खबर है. इसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल है. काफी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है जहां पर उनका उपचार चल रहा है.
भगदड़ में घायल हुए लोगों को बस-टैंपों में लादकर जिला अस्पताल ले जाया गया है. हादसे की सूचना पाकर हाथरस के डीएम और एसपी मौके पर पहुंच गए हैं. कई थानों की फोर्स को बुला लिया गया है. बताया जा रहा है कि इस सत्संग में 5 हजार से अधिक लोग शामिल हुए थे.
वहीं, एटा सीएमओ उमेश त्रिपाठी ने इस हादसे को लेकर जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि हाथरस से अब तक 25 से ज्यादा शव आ चुके हैं. जिनमें ज्यादातर महिलाएं हैं. कई शवों सीएचसी सिंकदराराऊ में रखा गया है. वहां पर 150 से ज्यादा लोग भर्ती हैं. फिलहाल पंचनामा की प्रक्रिया जारी है. इसके बाद पोस्टमॉर्टम किया जाएगा.
हाथरस में बाबा के प्रवर्चन में क्यों मची भगदड़…. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया आंखों देखा हाल
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…