नई दिल्ली: इंटरनेट पर कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन इन दिनों वायरल हो रहे एक वीडियो ने लोगों की धड़कनें तेज कर दी है. वहीं वायरल वीडियो में बाहुबली की तरह जंगल के राजा को सड़क पर घूमते हुए देखा जा सकता है. हैरानी की बात यह है कि जिस समय शेर सड़क पर मंडरा रहा था, उस समय सड़क पर कई लोग मौजूद था. इस नजारे को देखकर वहां मौजूद सभी लोगों की हालत खराब हो गई.
बताया जा रहा है कि यह वीडियो गुजरात के गिर जिले के एक गांव का है, जिसमें बाहुबली की तरह खूंखार शेर को बड़े ही असानी से सड़क पर चलता देखा जा सकता है. इस दौरान वहां मौजूद सभी लोग अपनी जान बचाने के लिए भागते नजर आ रहे हैं. इस बीच कुछ लोगों ने इस खौफनाक मंजर को जैसे-तैसे कैमरे में कैद कर लिया, जो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. वहीं जिस सड़क पर शेर टहल रहा था, उसका इस्तेमाल गांव वाले मुख्य सड़क के रूप में करते हैं. हालांकि यह वीडियो कब का है इस बात की जानकारी अभी तक नहीं हुई है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @wildtrails.in नाम के अकाउंट से दो दिन पहले ही शेयर किया गया है, जिसे अब तक दो हजार से अधिक लोगों ने लाइक कर चुके हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि गुजरात के गिर जंगल के पास के गांव में एक शेर असानी से चलता नजर आया. वहीं एशियाई शेरों को देखने की एकमात्र जगह गिर है. इस वीडियो को देखकर समझा जा सकता है कि गिर के लोगों और शेरों ने एक तरह से साथ-साथ रहना सीख लिया है. बीच सड़क पर कई वाहन खड़े नजर आ रहे है और इसी होकर शेर निकलता नजर आ रहा है.
यूपी में 4.87 लाख राज्यकर्मियों को नहीं मिलेगा वेतन, योगी ने लिया बड़ा फैसला!
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…
सीएम योगी ने संभल, बहराइच मामले पर विधानसभा में कहा 1947 से अब तक 209…
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के अगले…