चंडीगढ़: पंजाब के भरतगढ़ क्षेत्र के पास सोमवार दोपहर को एक दर्दनाक हादसा हो गया। इसमें व्यक्ति का शरीर दो हिस्सों में बंट गया। हादसा इतना भयानक था कि देखने वाले सहम गए। पुलिस ने इस मामला में बताया कि दोपहर को एक भयानक हादसा हुआ है जिसमें एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई […]
चंडीगढ़: पंजाब के भरतगढ़ क्षेत्र के पास सोमवार दोपहर को एक दर्दनाक हादसा हो गया। इसमें व्यक्ति का शरीर दो हिस्सों में बंट गया। हादसा इतना भयानक था कि देखने वाले सहम गए। पुलिस ने इस मामला में बताया कि दोपहर को एक भयानक हादसा हुआ है जिसमें एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि रूपनगर मार्ग पर नमक खरीदने के लिए खड़े व्यक्ति को XUV कार ने टक्कर मार दी और व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक, मनिंदर पाल सिंह पुत्र अमरीक सिंह अपने पिता की अस्थियां विसर्जित करके अपनी कार से घर जा रहा था। रास्ते में जब वह भरतगढ़ के पास पहुंचा तो सड़क पर खड़ी नमक बेचने वाले ट्रैक्टर ट्राली के पास से नमक खरीदने लगा। पत्नी पूजा और ससुर कार में ही बैठे हुए थे। इस दौरान तेज रफ्तार XUV कार ने ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद मनिंदर पाल सिंह कार और ट्राली के बीच में आ गया। इस हादसे में शरीर के दो टुकड़े हो गए और व मनिंदर की मौके पर ही मौत हो गई।
इस दर्दनाक हादसे को देखकर मृतक की पत्नी और ससुर डर कर बेहोश हो गए. जिसके बाद उन्हें रूपनगर सिविल अस्पताल लाया गया। इस हादसे में XUV कार का ड्राइवर भी जख्मी हो गया उसको भरतगढ़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने बताया कि XUV कार में गेहूं और फल वगैरह रखे हुए थे जिस कार ने अपना नियंत्रण खो दिया। पुलिस नमक की ट्राली के ड्राइवर और हादसे को अंजाम देने वाले ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई करने में जुट गई थी।
यह भी पढ़ें :
नरेला: प्लास्टिक फैक्ट्री आग बुझाने का काम जारी, दमकल की 22 गाड़ियां मौके पर मौजूद
Horrific Road accident in Bahraich कारों की भिड़ंत में तीन की मौत,दो गंभीर