Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Horoscope Today 10 December: इन राशि वालों के लिए शुभ रहेगा शुक्रवार का दिन, होंगे ये बड़े फायदे

Horoscope Today 10 December: इन राशि वालों के लिए शुभ रहेगा शुक्रवार का दिन, होंगे ये बड़े फायदे

नई दिल्ली. अगर आप भी राशिफ़ल के अनुसार अपना दिन ( Horoscope Today 10 December ) बिताना पसंद करते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है, आप अपनी राशियों के ग्रहों के अनुसार कार्य करें तो निश्चित रूप से आप अपने दिन को बेहतर कर सकते हैं और लाभ की भी असीम सम्भावना होती […]

Advertisement
Horoscope Today 10 December
  • December 9, 2021 11:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली. अगर आप भी राशिफ़ल के अनुसार अपना दिन ( Horoscope Today 10 December ) बिताना पसंद करते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है, आप अपनी राशियों के ग्रहों के अनुसार कार्य करें तो निश्चित रूप से आप अपने दिन को बेहतर कर सकते हैं और लाभ की भी असीम सम्भावना होती है. हम बताने जा रहे हैं आपको आज कौनसी राशि के लिए क्या है ख़ास और शुक्रवार के दिन आपको क्या लाभ मिलने वाले हैं.

मेष ( Aries Today horoscope ) 

मेष राशि वालों के लिए आज का दिन काफी शुभ हैं, आपके करियर में आपको नए अवसर मिल सकते हैं. अगर आप नौकरी करते हैं तो आपका तरक्की मिल सकती है तो वहीं अगर आप नौकरी ढूंढ रहे हैं तो आज आपको अवसर मिल सकते हैं. बिज़नेस कर रहे लोगों का आज कोई विवाद हो सकता है इसलिए आपको आज के दिन सावधानी बरतनी होगी.

वृष ( Taurus today horoscope ) 

वृष राशि वालों के लिए आज का दिन सम्मान भरा होगा, आपको आपके दफ्तर या बिज़नेस में आज सम्मान मिल सकता है. अगर आपके परिवार में लंबे समय से कोई कलह चल रही है तो अब वह सुलझने वाली है. आज के दिन आपके पारिवारिक रिश्तों में मधुरता आएगी और आप अपने परिवार के और नज़दीक आएँगे.

मिथुन ( Gemini Today Horoscope ) 

मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन तनाव से भरा रहेगा. आज के दिन आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की ज़रूरत है. अगर आपकी सेहत में थोड़ी सी भी दिक्क्त आती है तो तुरंत डॉक्टर को दिखाए क्योंकि छोटी सी चूक भी आप पर भरी पड़ सकती है.

कर्क ( Cancer Today Horoscope ) 

कर्क राशि वालों के लिए आज का दिन अत्यंत फलदायक होगा. आपके जीवनसाथी और आपके रिश्ते में प्यार बढ़ेगा. विद्यार्थियों को आज नगद धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है। छोटे व्यापारियों को आज मन मुताबिक लाभ मिलने के कारण आप प्रसन्न रहेंगे.

सिंह ( Leo Today Horoscope ) 

सिंह राशि वालों को आज के दिन सावधानी बरतनी होगी, आज छोटी सी गलती भी आप पर भारी पड़ सकती है. आज कोई भी काम करने से पहले आपको किसी बड़े का मार्गदर्शन ले लेना चाहिए. मार्गदर्शन के अभाव में चीज़ें बिगड़ सकती हैं इसलिए सावधानी बरतें.

कन्या ( Virgo Today Horoscope ) 

कन्या राशि वालों को आज उन्नति के नए अवसर मिलेंगे. आपके संतान के स्वास्थ में थोड़ी खराबी आ सकती है इसलिए संतान का विशेष ध्यान रखें. आपके शुभचिंतकों का प्रोत्साहन और चिंता आपको किसी व्यक्तिगत समस्या से निपटने में मदद करेगी.

तुला ( Libra Today Horoscope ) 

तुला राशि वालों के लिए आज का दिन मध्यम रहेगा. प्रेम संबंधों में मधुरता बनी रहेगी. अपने माता जी की सेहत का विशेष ध्यान रखें। आज के दिन अपने स्वास्थ का विशेष ध्यान रखे क्योंकि सीने में तकलीफ हो सकती है.

वृश्चिक ( Scorpio Today Horoscope ) 

वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का दिन काफी शुभ है, आपका पराक्रम रंग लाएगा. आपके प्रेम संबंधीं में सुधार होगा. आपको आज के दिन किसी भी किस्म की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए.

धनु ( Sagittarius Today Horoscope ) 

धनु राशि वालों को आज के दिन आर्थिक लाभ होगा. परिवार को लेकर चिंता हो सकती है. प्रेम एवं व्यापार की स्थिति अच्छी रहेगी.

मकर ( Capricorn Today Horoscope ) 

मकर राशि वालों पर आज का दिन थोड़ा भारी पड़ सकता है. आपके स्वास्थ्य में नरमी आएगी, सावधानी बरतें. व्यापारिक दृष्टि से आज का दिन आपके लिए बेहद शुभ है.

कुम्भ ( Aquarius Today Horoscope ) 

आज कम्भ राशि वालों के आर्थिक मामले सुलझेंगे. व्यापार एवं प्रेम की स्थिति काफी अच्छी रहेगी, लेकिन फिर भी मन परेशान रहेगा.

मीन ( Pisces Today Horoscope ) 

मीन राशि वालों को आज आर्थिक लाभ हो सकता है. कई समय से आपका कोई रुका हुआ धन आपको आज मिल सकता है. आपके प्रेम व्यापार की स्थिति माध्यम रहेगी.

यह भी पढ़ें:

CDS Bipin Rawat: पीएम मोदी ने दी CDS बिपिन रावत को श्रद्धांजलि

Bipin Rawat Death Compared to Taiwanese Army Chief जनरल रावत की तरह हुई थी ताइवान के सेना प्रमुख शेन यी मिंग की मौत

 

Tags

Advertisement