कतर बेस्ड अंग्रेजी चैनल अल जजीरा 8 साल बाद भारत में बंद हो सकता है. गृह मंत्रालय ने अल जजीरा का सिक्योरिटी क्लियरेंस वापस ले लिया है. बगैर सिक्योरिटी क्लियरेंस के यह ऑन एयर नहीं हो पाएगा. इसके लाइसेंस किए जाने की भी संभावना जताई जा रही है लेकिन इसका अधिकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के हाथ में है.
नई दिल्ली. कतर बेस्ड अल जजीरा का प्रसारण अब भारत में होना मुश्किल है. जम्मू कश्मीर पर आपत्तिजनक डॉक्यूमेंट्री का प्रसारण किये जाने के मामले में गृह मंत्रालय ने अंग्रेजी चैनल की सिक्योरिटी क्लियरेंस वापस ले ली है. क़तर के स्वामित्व वाले अल जज़ीरा ने इससे पहले भारत का गलत नक्शा दिखाया था. इसके प्रसारित होने या ना होने का फैसला गृह मंत्रालय के बाद अब सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को करना है.
सरकारी अधिकारी के मुताबिक, इंग्लिश चैनल ने सिक्योरिटी क्लियरेंस वापस लिए जाने पर सरकार से अपील की है. अभी इसका फाइनल डिसीजन नहीं हो पाया है. अंतिम निर्णय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के हाथ में है. बताया जा रहा है कि अल जजीरा ने कश्मीर मुद्दे पर एक डॉक्यूमेंट्री प्रसारित की थी. राष्ट्रीय सुरक्षा के हिसाब से इसे आपत्तिजनक माना गया. इसके चलते गृह मंत्रालय ने सिक्योरिटी क्लियरेंस वापस कर लिया है.
गृह मंत्रालय के अधिकारी के मुताबिक, अल जजीरा भारत में प्रसारित होगा या नहीं यह सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के हाथ में है. गृह मंत्रालय सिक्योरिटी क्लियरेंस देता है जो वापस ले लिया गया है. अब चैनल का लाइसेंस रद्द किया जाए या नहीं यह सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय तय करेगा. हालांकि, चैनल ने सिक्योरिटी क्लियरेंस वापस देने के लिए सरकार से अपील की है. अल जजीरा इससे पहले भारत का गलत नक्शा दिखाकर विवादों में घिरा था. इस बार इसके लाइसेंस कैंसिल होने की नौबत आ गई है.
आधिकारिक दस्तावेजों के मुताबिक, अल जजीरा को भारत में प्रसारित किए जाने के लिए 3 दिसंबर 2010 को गृह मंत्रालय द्वारा क्लियरेंस दिया गया था. इसके बाद 29 मई 2018 को इसे वापस ले लिया गया. अल जजीरा एजेआई इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड का चैनल है. चैनल एग्जीक्यूटिव ने इस मामले पर कोई कमेंट करने से इंकार कर दिया है. यह पहली बार नहीं है जब यह चैनल विवादों में फंसा है. 2015 में भारत का गलत नक्शा दिखाने पर इसे 5 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया था.
BJP प्रवक्ता तेजिंदर सिंह बग्गा ने जेएनयू छात्रों को बांटी विवादित मेजर गोगोई टीशर्ट