नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर बीते कुछ दिनों से हो रही भारी भीड़ को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय आज सुबह 11 बजे उच्च स्तरीय बैठक करेगा। केंद्रीय गृह सचिव की अध्यक्षता में होने वाली इस मीटिंग में एयरपोर्ट के इमिग्रेशन और इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने पर चर्चा होगी। बताया जा रहा है कि गृह मंत्रालय की इस बैठक में एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ जवानों की संख्या को बढ़ाने पर फैसला किया जा सकता है।
बता दें कि इससे पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर पिछले कुछ दिनों से बढ़ रही भीड़ को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने मंगलवार को सभी एयर लाइंस कंपनियों को पत्र लिखकर अहम निर्देश दिए। जिसमें कहा गया है कि कई हवाई अड्डों पर चेक इन काउंटर्स पर कुछ भी नहीं लिखा गया है, इसके साथ ही कई जगहों पर अपर्याप्त तो कहीं स्टाफ ही मौजूद नहीं रहते हैं। इससे अफरातफरी की स्थिति बन रही है और यात्रियों का परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मंत्रालय ने एयर लाइंस कंपनियों को चेक इन और बैगेज ड्रॉप काउंटर्स पर पर्याप्त मैन पावर तैनात करने के लिए कहा गया है।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इसके साथ ही यह भी निर्देश दिया है कि एयरपोर्ट्स के एंट्री गेट पर वेटिंग एरिया से जुड़े रियल टाइम डेटा एयर लाइंस कंपनियां अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपडेट करें। मंत्रालय ने साथ ही विमानन कंपनियों से कहा है कि इन निर्देशों का पालन सुनश्चित करें, जिससे एयरपोर्ट पर अफरातफरी की स्थिति नहीं बने और यात्रियों को कोई परेशानी ना हो। गौरतलब है कि 12 दिसंबर को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली एयरपोर्ट का अचानक दौरा किया था। वह सोमवार सुबह कुछ अधिकारियों के साथ एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 का निरीक्षण किया था।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…