Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • भाजपा के तीन नेताओं को गृह मंत्रालय ने दी VIP सिक्योरिटी, जानिए कारण

भाजपा के तीन नेताओं को गृह मंत्रालय ने दी VIP सिक्योरिटी, जानिए कारण

नई दिल्ली: गृह मंत्रालय ने सोमवार (6 फरवरी) को केंद्र शासित भाजपा के तीन और नेताओं को VIP सुरक्षा देने का फैसला किया है. सभी नेताओं को अब केंद्र की ओर से Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है. अब इन नेताओं के साथ सीआईएसएफ के कमांडों रहेंगे. दरअसल, केंद्र सरकार से सुरक्षा पाने वाले […]

Advertisement
  • February 6, 2023 5:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: गृह मंत्रालय ने सोमवार (6 फरवरी) को केंद्र शासित भाजपा के तीन और नेताओं को VIP सुरक्षा देने का फैसला किया है. सभी नेताओं को अब केंद्र की ओर से Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है. अब इन नेताओं के साथ सीआईएसएफ के कमांडों रहेंगे. दरअसल, केंद्र सरकार से सुरक्षा पाने वाले ये तीनों नेता नलिन कोहली, ऋतुराज सिन्हा और अभय गिरी हैं जिनको सुरक्षा प्रदान की गई है. अब तीनों भाजपा नेता भारी सुरक्षाबलों के घेरे में रहेंगे. जानकारी के अनुसार नगालैंड चुनाव के चलते ये सुरक्षा प्रदान की गई है. नलिन कोहली बीजेपी नगालैंड की स्टेट इंचार्ज की जिम्मेदारी संभाल रहा है.

 

किस दिन ख़त्म हो रहा है कार्यकाल

भारत निर्वाचन आयोग (ECI) की इस साल होने जा रहे 9 राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में नगालैंड, मेघालय व त्रिपुरा में होने वाले चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहे जिन्होंने जानकारी दी कि नगालैंड, मेघालय और त्रिपुरा की विधानसभाओं का कार्यकाल 12 मार्च, 15 मार्च और 22 मार्च को समाप्त होगा, इससे पहले ही तीनों राज्यों में नए सिरे से सरकार का गठन किया जाना है. इसी कड़ी में चुनाव की तारीखों की घोषणा की गई है.

इन दिन होंगे चुनाव और आएँगे नतीजे

त्रिपुरा 16 फरवरी को वोटिंग होगी नागालैंड और मेघालय में एक साथ चुनाव करवाए जाएंगे. जहां 27 फरवरी में दोनों राज्यों में वोटिंग की जाएगी. तीनों राज्यों में एक ही दिन काउंटिंग की जाएगी. चुनाव आयोग के ऐलान के मुताबिक़ 2 मार्च को तीनों राज्यों के रिजल्ट की घोषणा की जाएगी.

साल 2023 में 9 राज्यों में होगा चुनाव

बता दें कि इस साल कुल 9 राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है। इनमें नागालैंड, मेघालय, त्रिपुरा, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश, मिजोरम और तेलंगाना शामिल हैं। सबसे पहले फरवरी में त्रिपुरा, नागालैंड और मेघायलय में चुनाव होने हैं। इसके बाद मई में कर्नाटक फिर नवंबर में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में चुनाव हो सकता है। साल के अंत यानि दिसंबर में तेलंगाना और राजस्थान में चुनाव हो सकता है।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement