नई दिल्ली: देश में बढ़ती गर्मी के बीच आग लगने की घटनाएं सामने आने लगी हैं. दिल्ली में केंद्रीय सचिवालय के नॉर्थ ब्लॉक में स्थित गृह मंत्रालय (Home Ministry) (MHA)के कार्यालय की दूसरी मंजिल पर मंगलवार 16 अप्रैल की सुबह में आग लग गई.आग लगने की घटना के बाद ऑफिस में हड़कंप मच गया जहां मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने काफी कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू में कर लिया.
गृह मंत्रालय (Home Ministry) में लगी आग के बारे में दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, दिल्ली फॉयर सर्विस (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने के तुरंत बाद दमकल विभाग की सात गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गयी थीं और सुबह 9:35 बजे तक आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया था. DFS के अनुसार, गृह मंत्रालय के कार्यालय के आईसी डिवीजन में दूसरी मंजिल पर सुबह 9.20 बजे आग लगने की जानकारी मिली, जिसके बाद हमारे दमकलकर्मियों ने सुबह 9.35 बजे तक आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया.
एक न्यूज मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, गृह मंत्रालय (Home Ministry) में आग लगने की शुरुआत एसी की यूनिट से हुई थी. वहीं के एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना में एसी, जेरॉक्स मशीन, कुछ कंप्यूटर और कुछ दस्तावेजों के साथ-साथ पंखों में भी आग लगी थी जिसकी वजह से ये डैमेज हो गए हैं. जिस ऑफिस में आग लगी वो आईटी डिपार्टमेंट का ऑफिस बताया जा रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, यह आग एसी में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से लगी फिर धीरे-धीरे आगे बढ़ती गई.
गृह मंत्रालय (Home Ministry) के ही एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना में किसी के घायल होने की कोई जानकारी नहीं है. अधिकारी ने आगे कहा कि आग लगने के समय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इमारत में मौजूद नहीं थे, लेकिन वहां कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- Elections: जम्मू-कश्मीर में कब होगा विधानसभा चुनाव? गृह मंत्रालय और EC की बैठक में हुई चर्चा
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…
फखरुद्दीन नाम का ये मुस्लिम शख्स हिंदू धर्म अपनाने के बाद अब फतेह सिंह बहादुर…
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…
लंबे अरसे के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया…
चीन ने भूटान की ज़मीन पर 22 गांव और बस्तियां बसाई हैं। यहां करीब 2,284…