Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गृह मंत्रालय ने CISF की नई बटालियन बनाने की दी मंजूर, दो हजार युवाओं के लिए सुनहरा मौका

गृह मंत्रालय ने CISF की नई बटालियन बनाने की दी मंजूर, दो हजार युवाओं के लिए सुनहरा मौका

गृह मंत्रालय ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के लिए 2,000 से अधिक कर्मियों की दो नई बटालियनों को मंजूरी दे दी है, जो हवाई अड्डों और परमाणु ऊर्जा संयंत्रों जैसे महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा करते हैं।

Advertisement
CISF
  • January 14, 2025 9:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 days ago

नई दिल्ली : गृह मंत्रालय ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के लिए 2,000 से अधिक कर्मियों की दो नई बटालियनों को मंजूरी दे दी है, जो हवाई अड्डों और परमाणु ऊर्जा संयंत्रों जैसे महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा करते हैं। नई बटालियन के गठन के साथ ही बल की ताकत करीब 2 लाख हो जाएगी। इस फैसले से न केवल CISF की क्षमता बढ़ेगी बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा भी मजबूत होगी।

बटालियन होगी मजबूत

सीआईएसएफ के प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा कि गृह मंत्रालय (MHA ) ने दो नई बटालियनों के निर्माण को मंजूरी देकर सीआईएसएफ के विस्तार को मंजूरी दी है।” उन्होंने आगे कहा की हाल ही में महिला बटालियन के साथ इस निर्णय से बल की क्षमता बढ़ेगी, राष्ट्रीय सुरक्षा मजबूत होगी और 2,000 से अधिक व्यक्तियों के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे ।

 महिला बटालियन को मंजूरी दी गई थी

पिछले साल 2024 के अंत में बल के लिए एक महिला बटालियन को मंजूरी दी गई थी। सीआईएसएफ बल में वर्तमान में 12 रिजर्व बटालियन हैं, जिनमें से प्रत्येक में 1,025 कर्मी हैं। आंतरिक सुरक्षा से संबंधित तत्काल आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए प्रशिक्षित कर्मियों का एक पूल बनाकर सीआईएसएफ की “बढ़ती” मांगों को पूरा करने में भी नई बटालियन महत्वपूर्ण होंगी। देश में 68 नागरिक हवाई अड्डों की सुरक्षा के अलावा, 1969 में गठित सीआईएसएफ परमाणु और एयरोस्पेस क्षेत्र में कई प्रतिष्ठानों और ताजमहल और लाल किले जैसे ऐतिहासिक स्मारकों को आतंकवाद विरोधी सुरक्षा प्रदान करता है।

 

यह भी पढ़ें :-

हाय !! यूपी की प्रचंड ठंड, महाकुंभ में शाही स्नान के बाद तीन लोगों की मौत

अनिरुद्धाचार्य ने मंदिर-मस्जिद विवाद पर मोहन भागवत को कही ऐसी बात, सुनकर गदगद हो जाएंगे हिंदू

Delhi Election 2025: राहुल गांधी निकले घर से बाहर, देखी लंदन-पेरिस वाली दिल्ली

रमेश बिधूड़ी के बयान पर रॉबर्ट वाड्रा ने पत्नी का रखा पक्ष, कहा- मुद्दों से भटकने का किया काम


Advertisement