नई दिल्ली : नए साल पर दिल्ली के कंझावला में 20 वर्षीय युवती के साथ हुए दर्दनाक हादसे से पूरा देश एक बार फिर दहल गया है. अब इस मामले को लेकर केंद्र सरकार भी सक्रिय हो गई है. जहां केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अब इस मामले की बागडोर दिल्ली पुलिस स्पेशल कमिश्नर शालिनी सिंह […]
नई दिल्ली : नए साल पर दिल्ली के कंझावला में 20 वर्षीय युवती के साथ हुए दर्दनाक हादसे से पूरा देश एक बार फिर दहल गया है. अब इस मामले को लेकर केंद्र सरकार भी सक्रिय हो गई है. जहां केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अब इस मामले की बागडोर दिल्ली पुलिस स्पेशल कमिश्नर शालिनी सिंह को सौंपी गई है. साथ ही गृह मंत्रालय ने जल्द से जल्द दिल्ली के पुलिस कमिश्नर को जांच की रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है.
Parliament's Budget Session to start from Jan 31, Union Budget to be presented on Feb 1
Read @ANI Story | https://t.co/j7l3Nu5Dic#Parliament #BudgetSession #UnionBudget pic.twitter.com/Fx1VUf52le
— ANI Digital (@ani_digital) January 2, 2023
पुलिस बाद में घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंची थी. लड़की का शव बीच रोड पर पड़ा था जिसपर एक भी कपड़ा नहीं था. रोड पर घसीटने के कारण उसके पैर भी गायब हो गए थे. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव को एसजीएम अस्पताल मंगोलपुरी भेजा गया है.
रात्रि गश्त के दौरान सुल्तानपुरी इलाके में एसएचओ ने स्कूटी को दुर्घटनाग्रस्त हालत में देखा था. उन्होंने इसकी जानकारी थाने में 3.53 बजे दी. स्कूटी नंबर की जांच के बाद लड़की के बारे में पता चला. पुलिस का कहना है कि लड़की कार के पहियों में फंस गई थी और वह दूर तक घसीटती चली गई.
जांच करने के बाद पुलिस के हाथों कार सवार पांच लड़के लगे. उनकी करा को भी जब्त कर लिया गया है. लड़को का भी मेडिकल करवाया जाएगा। फिलहाल पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि लड़कों ने शराब पि थी या नहीं.
दिल्ली आउटर के डीसीपी हरेंद्र के सिंह का कहना है कि पुलिस ने दर्ज कार नंबर के आधार पर आरोपियों को पकड़ा है. जांच के दौरान आरोपियों को पुलिस को बताया कि वे इस बात से बिल्कुल अनजान थे कि लड़की उनकी गाड़ी में फंस गई है और उनकी कार में स्कूटी समेत लड़की फंस गई है और सड़क पर कई किलोमीटर तक घसीटकर ले आए हैं. बता दें, आरोपियों को 3 दिन की हिरासत में रखा गया है. दूसरी ओर तीन डॉक्टरों की टीम पोस्टमार्टम करेगी.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार