नई दिल्ली। आतंकियों और खालिस्तानियों के खात्मे के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए ने आज महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और एटीएस चीफ शामिल होंगे। दो दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मौजूद रहेंगे। एनआईए की यह बैठक खालिस्तानी गतिविधियों, टेरर एक्टिविटी और गैंगस्टर से जुड़े मुद्दों पर बुलाई गई है।
दिल्ली में 5 और 6 अक्टूबर को यह बैठक बुलाई गई है।बता दें कि देशभर के ATS प्रमुखों और संबंधित अधिकारियों को इस बैठक में बुलाया गया है। यह बैठक दिल्ली स्थित एनआईए मुख्यालय में होगी। इस बैठक में विदेशी धरती से खालिस्तानी-आतंकी और भारत में गैंगस्टर के गठजोड़ के खिलाफ कार्रवाई करने की रणनीति तैयार होगी। इस मीटिंग में एनआईए चीफ, आईबी चीफ और रॉ चीफ समेत राज्यों के एटीएस प्रमुख शामिल होंगे। बता दें कि इस बैठक में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, जम्मू कश्मीर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली एनसीआर में खालिस्तानी गैंगस्टर गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए बैठक को बुलाया गया है।
बता दें कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के रास्ते भारत में न केवल ड्रग्स की सप्लाई की जाती है, बल्कि आतंकियों को भी भेजा जाता है। पाकिस्तान को पता है कि अगर उसे भारत में अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देना है, तो उसके लिए गैंगस्टर्स मददगार हो सकते हैं। यही कारण है कि हथियारों के लालच के जरिए गैंग्स्टर्स को पाकिस्तान अपनी ओर कर रहा है। इसको अंजाम देने के लिए खालिस्तानी आतंकियों की मदद ली जा रही है। बता दें कि कनाडा में बैठे हुए खालिस्तानी आतंकी लगातार ISI के साथ संपर्क में हैं।
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…