CISF Foundation Day: नई दिल्ली, केंद्रीय औघोगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) का 10 मार्च को 53वां स्थापना दिवस है, लेकिन उस दिन पांच राज्यों के चुनावी परिणाम आने की वजह से सीआईएसएफ चार दिन पहले ही रविवार को अपना स्थापना दिवस मना रहा है. स्थापना दिवस (CISF Foundation Day) का ये कार्यक्रम गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित […]
नई दिल्ली, केंद्रीय औघोगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) का 10 मार्च को 53वां स्थापना दिवस है, लेकिन उस दिन पांच राज्यों के चुनावी परिणाम आने की वजह से सीआईएसएफ चार दिन पहले ही रविवार को अपना स्थापना दिवस मना रहा है. स्थापना दिवस (CISF Foundation Day) का ये कार्यक्रम गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित पांचवी आरक्षित बटालियन में मनाया जा रहा है. इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए।
गृहमंत्री अमित शाह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बदलते वक्त के साथ चुनौतियां भी बढ़ रही है. निजी सुरक्षा एजेंसियों को ट्रैनिंग देने की जिम्मेदारी सीआईएसएफ के पास है, इसी वजह से सीआईएसएफ औद्योगिक क्षेत्रों की पुख्ता सुरक्षा नहीं कर पाएगी. गृह मंत्री शाह ने सीआईएसएफ निदेशक को निर्देश देते हुए इस विषय पर काम करने के लिए कहा. गृह मंत्री ने आगे कहा कि आज शारीरिक सुरक्षा के साथ साइबर सुरक्षा भी बहुत जरूरी है. अब देश के दुश्मन ड्रोन से हमला कर रहे है और इससे सुरक्षित रखने के लिए डीआरडीओ नई टेक्नोलोजी पर काम कर रहा है।
स्थापना दिवस (CISF Foundation Day) के कर्यक्रम को अपने संबोधन में गृह मंत्री शाह ने कहा कि जब कोरोना वायरस महामारी के दौरान भारतीय नागरिक विदेशों से वापस आ रहे थे, तब सीआईएसएफ के जवानों ने भारत के लोगों की सुरक्षा का जिम्मा उठाया और अपनी जान को जोखिम में डालते हुए लोगों की देखभाल की. गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि सीआईएसएफ ने यूक्रेन के युद्ध में लौट रहे भारतीयों की मदद कर रहे है।