Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली और जम्मू कश्मीर के LG मिले गृहमंत्री अमित शाह, बारिश से खराब हुए हालात का लिया जायजा

दिल्ली और जम्मू कश्मीर के LG मिले गृहमंत्री अमित शाह, बारिश से खराब हुए हालात का लिया जायजा

नई दिल्ली। उत्तर भारत में भारी बारिश ने खूब तबाही मचाई है. जहां पहाड़ी राज्यों हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया गया है. वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कई जगहों पर जल जमाव की स्थिति देखी गई है. बारिश के कारण बिगड़ते हालात को देखते हुए गृह मंत्री अमित […]

Advertisement
दिल्ली और जम्मू कश्मीर के LG मिले गृहमंत्री अमित शाह, बारिश से खराब हुए हालात का लिया जायजा
  • July 9, 2023 9:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। उत्तर भारत में भारी बारिश ने खूब तबाही मचाई है. जहां पहाड़ी राज्यों हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया गया है. वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कई जगहों पर जल जमाव की स्थिति देखी गई है. बारिश के कारण बिगड़ते हालात को देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर और दिल्ली के एलजी से बात किए हैं और हालात का जायजा लिए हैं.

पहाड़ी इलाकों में लैंडस्लाइड की घटनाएं बढ़ी

बता दें कि बारिश के चलते पहाड़ी राज्यों में लैंडस्लाइड की घटनाएं खूब देखने को मिल रही है. कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए. अगर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां पर पिछले मंगलवार को यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर चला गया था. इसके अलावा यहां पर मिंटो ब्रिज बंद कर दिया गया है. हिमाचल में 10 और 11 जुलाई को शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया गया है.

इन राज्यों में अगले दो दिन तक बारिश

भारत के अधिकांश हिस्सों में बारिश का कहर जारी है. बिहार, उतर प्रदेश, हिमाचल, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली में लगातार बारिश हो रही है. IMD के मुताबिक अगले दो दिन तक बारिश से राहत नहीं मिलेगी. जबकि जम्मू- कश्मीर, हिमाचल, और उत्तराखंड में अगले दो दिन तक बारिश जारी रहेगी.

दिल्ली में पिछले 41 दिनों का रिकॉर्ड टूटा

दिल्ली में मौसम विभाग केंद्र के हेड चरण सिंह ने कहा, हमने जम्मू- कश्मीर, हिमाचल, और उत्तराखंड के लिए अलर्ट जारी किया है. वहीं पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली में अगले 24 घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. आपको बता दें राजधानी में 24 घंटे में ही 153 एमएम बारिश हुई, जिसके बाद 41 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया.

UCC का विरोध करे भारत की जनता- ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड

Advertisement