Biparjoy Cyclone : चक्रवाती तूफान बिपरजॉय गुरुवार शाम गुजरात में जखाऊ तट से टकराया था. तट से टकराने के बाद गुजरात के कच्छ और सौराष्ट्र को इस तूफान ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है. यहां भारी बारिश और तेज हवाओं की वजह से कई पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए है. अलग-अलग घटनाओं में कुछ लोगों की मौत हुई है, जबकि कई घायल हुए हैं। इस बीच आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कच्छ पहुंच चुके है और वहां लोगों से मुलाकात की. इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह जखाऊ में बिपरजॉय से प्रभावित परिवारों से मुलाकात की.
बता दें कि, दक्षिण-पूर्व अरब सागर से उठा चक्रवाती तूफान एक दिन पहले गुजरात के तट से टकराने के बाद कल शुक्रवार (16 जून) को आगे बढ़ गया और पीछे तबाही के निशान छोड़ गया. तूफान के बाद होने वाले नुकसान का आकलन करना अभी मुश्किल है, लेकिन हर तरफ टूटे घर, उखड़े बिजली के खंभे हालात बता रहे है. इतना ही नहीं तकरीबन 600 पेड़ सड़कों पर गिर गए जिन्हें अब हटाया जा रहा है.
उधर, आईएमडी ने आज शनिवार (17 जून) सुबह जानकारी दी है कि गुजरात के तटीय क्षेत्रों में दस्तक देने के बाद चक्रवात ‘बिपरजॉय’ कमजोर होकर गहरे दबाव में बदल गया है। इसके अगले 12 घंटों में ‘दबाव’ में बदलने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवात दक्षिण पूर्व पाकिस्तान के ऊपर कल शुक्रवार देर रात 11:30 बजे ‘डीप डिप्रेशन’ में कमजोर हो गया.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिपरजॉय तूफान आने से पहले भी कई बार हाई लेवेल मीटिंग कर चुके थे और हर समय नजर बनाए हुए थे. आज अमित शाह गुजरात दौरे पर है और वहां पर तूफान से प्रभावित परिवारों से मुलाकत कर रहे है. आज शाम 7 बजे अमित शाह प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
तमिलनाडु: कावेरी अस्पताल में शिफ्ट किए गए ऊर्जा मंत्री सेंथिल बालाजी, मद्रास HC ने दिए थे आदेश
बिहार के पूर्णिया में मामूली कहासुनी के बाद एक बड़ा हादसा हो गया है, जहां…
दुनिया भर में हर धर्म के लोग रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि…
कई दिनों तक स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करने के बाद एक्ट्रेस को पता चला कि…
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के जुबली हिल्स स्थित घर पर तोड़फोड़ करने वाले छह आरोपियों…
इस दौरान कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विशेष अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित…
संभल और वाराणसी के बाद अब बुलंदशहर जिले के खुर्जा में सालों से बंद पड़ा…