नई दिल्ली, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस समय अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर हैं. इस बीच उन्होंने नामसाई में आईटीबीपी, सीआरपीएफ और असम राइफल्स के कर्मियों के साथ भोजन किया और बड़ा खाना में शामिल हुए. जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं. दो दिवसीय दौरे पर हैं गृह मंत्री आपको बता दें, इस समय केंद्रीय […]
नई दिल्ली, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस समय अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर हैं. इस बीच उन्होंने नामसाई में आईटीबीपी, सीआरपीएफ और असम राइफल्स के कर्मियों के साथ भोजन किया और बड़ा खाना में शामिल हुए. जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं.
आपको बता दें, इस समय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अरुणाचल प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस बीच गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को नामसाई में सुरक्षा बलों के साथ खाने पर बैठक की. इस दौरान सुरक्षा और विकास कार्यों की समीक्षा की गई. इस बात की जानकारी गृहमंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट करके दी. जहां उन्होंने लिखा, ‘आज रविवार को नामसाई में बड़ा खाना के विशेष अवसर पर अरुणाचल प्रदेश की सुरक्षा व विकास में सहभागी भारतीय सेना, CAPF, BRO व NHIDCL के कर्मियों के साथ भोजन किया। इसके अलावा गृह मंत्री ने सुरक्षा बल का धन्यवाद करते हुए लिखा, जिस समर्पण व एकजुटता से आप सभी प्रधानमंत्री मोदी जी के सुरक्षित व समृद्ध अरुणाचल के संकल्प को ज़मीनी स्तर पर पूरा करते हैं वह अनुकरणीय है.
अरुणाचल प्रदेश: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नमसाई में ITBP, CRPF और असम राइफल्स के कर्मियों के साथ 'बड़ा खाना' आयोजन में शामिल हुए और भोजन किया। pic.twitter.com/5bl4teKGgb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 22, 2022
जानकारी के अनुसार इस बड़ा खाना के दौरान, गृह मंत्री और कर्मियों के बीच सुरक्षा और विकास की समीक्षा की और सेना, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी), असम राइफल्स, सीमा सड़क संगठन और राष्ट्रीय राजमार्ग अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीएलसी) जैसे मुद्दे पर बात की गई.
इस बीच रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने महाराष्ट्र के नागपुर शहर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के आवास पर शिष्टाचार भेंट की. इससे पहले राजनाथ सिंह ने यहां हवाई अड्डे पर कुछ रक्षा अधिकारियों से भी मुलाकात की. जानकारी के मुताबिक सिंह ने केंद्रीय राजमार्ग एवं सड़क परिवहन मंत्री के आवास पर उनसे शिष्टाचार भेंट की है.
क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार