उन्नाव के बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर पर एक युवती ने ये आरोप लगाया था कि उसके साथ विधायक और उनके साथियों ने रेप किया था और मामले की रिपोर्ट लिखाने के बाद विधायक और उनके साथी मुक़दमा वापस लेने का दबाव बना रहे थे. बीजेपी विधायक, कुलदीप सिंह सेंगर
लखनऊ. उन्नाव में बीजेपी विधायक के द्वारा रेप मामले में नया मोड आ गया है. इस मामले में गृह विभाग की ओर से बीजेपी विधायक को क्लीन चिट दे दी गई है. विभाग की ओर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया गया कि मैजिस्ट्रेट के सामने 164 के बयान में पीड़ित युवती ने बीजेपी विधायक सेंगर का नाम नहीं लिया था. केस की विवेचना कर रही पुलिस की यह रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल कर दी गई है. अब इस पूरे मामले की सुनवाई 12 अप्रैल को होगी.
वहीं पीड़िता ने विधायक पर रिपोर्ट दर्ज करने के लिए कोर्ट में अर्ज़ी दी है. उत्तर प्रदेश के सचिव गृह के अनुसार मामले में अब गृह विभाग कोर्ट में अपना जवाब दाखिल करेगा. बता दें कि उत्तर प्रदेश की बांगरमऊ सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर एक युवती ने रेप का आरोप लगाया था. न्याय नहीं मिलने पर युवती ने आत्मदाह की कोशिश की थी.
वहीं रेप पीड़िता के पिता की पुलिस कस्टडी में मौत को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए दोषियों पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं. हालांकि, मामले में पीड़िता की बहन ने कुलदीप सिंह और अरुण सिंह का नाम बढ़ाने और उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है. इस मामले में उन्नाव जिले के डीएम ने बताया कि विवेचना में कई और नाम बढ़ सकते हैं. बता दें कि उन्नाव के बीजेपी विधायक के ख़िलाफ़ रेप का आरोप लगाने और मुख्यमंत्री आवास के बाहर आत्महत्या की कोशिश करने वाली लड़की के पिता की सोमवार सुबह उन्नाव के ज़िला जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.
बीजेपी विधायक पर रेप केस को लेकर बोले राहुल गांधी- बेटी बचाओ, खुद मारे जाओ
उन्नाव रेप केस पर बोले अखिलेश यादव- कितने सबूतों के बाद अपनों पर कार्रवाई करेगी बीजेपी