पटना. बिहार में शराबबंदी कानून के बीच शराब की होम डिलीवरी का गोरखधंधा भी धड़ल्ले से फल-फूल रहा है. राजधानी पटना में शराब की होम डिलीवरी सरेआम चालू है. नवंबर 2021 के महीने में जब मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में शराबबंदी कानून का परीक्षण किया गया था तब राजधानी पटना में होम डिलीवरी का मसला भी उठा था और प्रदेश की सरकार से लेकर पुलिस मुख्यालय ने शराब की होम डिलीवरी को रोकने के लिए खास तौर पर निर्देश दिए थे लेकिन राजधानी पटना में शराब की होम डिलीवरी करने वाले तस्कर इतने शातिर हैं कि वह खुद को सरकार और पुलिस प्रशासन के आदेश और शराबबन्दी कानून से ऊपर मानते है.
आपको सुनकर शायद अजीब लगे लेकिन है तो 100 फीसदी सच. बिहार की राजधानी पटना में शराब की होम डिलीवरी में लगे माफिया और तस्करों की धरपकड़ लगातार जारी है इसके बावजूद प्रदेश में शराब का नापाक धंधा बदस्तूर जारी है. सीएम नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कानून व्यवस्था के साथ बिहार में लागू शराबबंदी कानून की समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने एक बार फिर से बिहार में शराबबंदी कानून की सख्ती को लेकर अपनी तरफ से कई निर्देश दिए लेकिन मुख्यमंत्री के तमाम निर्देशों के बावजूद राजधानी पटना में होम डिलीवरी के नापाक धंधे में कोई कमी नहीं दिख रही है.
बिहार में शराब की होम डिलीवरी करने वाले एक नही कई गिरोह चल रहे हैं. मामला पत्रकार नगर का है. दरअसल पुलिस ने पिछले साल 2021 के मार्च महीने में शराब की होम डिलीवरी करने वाले शराब माफिया मणिकांत को गिरफ्तार किया था. लेकिन ठीक एक साल बाद पुलिस अधिकारियों के होश तब उड़ गये जब इस साल 8 जून को मणिकांत कुमार को शराब डिलीवरी करते हुए एक बार फिर पत्रकार नगर में पकड़ा गया.
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…