Advertisement

Ranveer की तरह Jennifer Lopez ने भी बर्थडे पर करवाया न्यूड फोटोशूट

नई दिल्ली : 24 जुलाई को पॉप सिंगर और एक्ट्रेस Jennifer Lopez ने अपना 53वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. उन्होंने अपने जन्मदिन को कुछ अलग अंदाज़ में मनाया. इसमें कोई दो राय भी नहीं कि जन्मदिन जेनिफर लोपेज़ का है तो इसमें कुछ ख़ास भी होगा ही. इस साल अभिनेत्री बेन एफ्लेक से चौथी शादी करने […]

Advertisement
Ranveer की तरह Jennifer Lopez ने भी बर्थडे पर करवाया न्यूड फोटोशूट
  • July 25, 2022 6:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : 24 जुलाई को पॉप सिंगर और एक्ट्रेस Jennifer Lopez ने अपना 53वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. उन्होंने अपने जन्मदिन को कुछ अलग अंदाज़ में मनाया. इसमें कोई दो राय भी नहीं कि जन्मदिन जेनिफर लोपेज़ का है तो इसमें कुछ ख़ास भी होगा ही. इस साल अभिनेत्री बेन एफ्लेक से चौथी शादी करने पर खूब सुर्खियां बटोर चुकी हैं और अब उनका नया न्यूड फोटोशूट सुर्खियों में है जो उन्होने अपने जन्मदिन पर करवाया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jennifer Lopez (@jlo)

 

सिंगर ने करवाया न्यूड फोटोशूट

हाल ही में जेनिफर ने अपने फैंस को Ben Affleck के साथ चौथी शादी कर सुर्खियां बटोरी थी. अचानक अपनी शादी की खुशखबरी से उन्होंने अपने फैंस को चौंका दिया था. इस हाई प्रोफाइल शादी की तस्वीरों ने खूब लाइमलाइट बटोरी थी. अब हाल ही में करवाया उनका न्यूड फोटोशूट काफी वायरल हो रहा है. इसमें उनकी बॉडी कमाल की दिखाई दे रही है. जहां जेनिफर की फिटनेस ने उनके उम्र के बैरियर को भी तोड़ दिया है.

ये है असल वजह

दरअसल हाल ही में जेनिफर लोपेज की स्किनकेयर लाइन JLO ब्यूटी ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर तस्वीरों की एक सीरीज साझा की. इन तस्वीरों में सिंगर जेनिफर लोपेज ने न्यूड तस्वीरें खिंचवाई हैं. बिफरो मरीन जेनिफर अलग-अलग पोजेज देते हुए अपनी बॉडी पर लोशन लगाती हैं और वीडियो खत्म होते ही वो मुस्कुराने लगीं. तस्वीरों को देखकर लोगों का रिएक्शन भी कमाल का आ रहा है. एक सोशल मीडिया यूज़र लिखता है, ‘ऐसी लगती हैं 53 साल की डीवा’. वहीं, दूसरे इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा है, ‘दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला’. हजारों की संख्या में लोगों ने इस तस्वीर पर कमेंट किया है.

खास बर्थडे सेलिब्रेशन

बर्थडे की बात करें तो जेनिफर ने पति बेन के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। लेकिन सेलिब्रेशन की वजह सिर्फ जन्मदिन ही नहीं रही. दरअसल उन्होंने हाल ही में अपना ब्यूटी प्रॉडक्ट लॉन्च किया है. इस ब्रांड लॉन्च के लिए पॉप सिंगर और एक्ट्रेस जेनिफर ने अपना यह न्यूड फोटोशूट करवाया है. वीडियो को उन्होंने भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

National Herald Case: सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ जारी, देशभर में कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन

Advertisement