Holi Special Train: राजधानी से बिहार के लिए होली पर चलेगी ये स्पेशल ट्रेन, देखें डिटेल

नई दिल्लीः छुट्टियों के दौरान घर लौटने के लिए किसी भी ट्रेन में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है। सबसे ज्यादा भीड़ बिहार और झारखंड की ट्रेनो में जाती है। इस सप्ताह पूर्व की ओर जाने वाली लगभग सभी ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षा का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली से विभिन्न शहरों के लिए होली स्पेशल ट्रेनें चलाने का एलान किया गया है. हाल ही में कई होली स्पेशल ट्रेनों का एलान किया है. इसी सिलसिले में आनंद विहार टर्मिनल से मुजफ्फरपुर तक विशेष ट्रेनों को चलाने की योजना बनाई गई है.

ये हैं स्पेशल ट्रेन

04022 नंबर की विशेष ट्रेन 21 मार्च को रात 11.55 बजे आनंद विहार टर्मिनल से रवाना होगी। अगले दिन रात साढ़े नौ बजे यह मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। वापसी में 04021 नंबर की विशेष ट्रेन 22 मार्च को रात 11 बजे मुजफ्फरपुर से चलेगी और अगले दिन रात 11.30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।

बता दें जनरल, स्लीपर और एसी कोच वाली यह विशेष ट्रेन रास्ते में मुरादाबाद, चंदौसी, लखनऊ जंक्शन, गोरखपुर, छपरा और हाजीपुर स्टेशन पर रुकेगी।

यह भी पढ़ें –

Amalaki Ekadashi 2024: दूर करना चाहते हैं सभी दुख-दर्द तो आमलकी एकादशी पर इस विधि से करें आंवले के पेड़ की पूजा

 

Tags

Delhi NewsDelhi to Bihar Trainsholi 2024holi special trainsHoli TrainsHoli Trains For BiharIndian RailwaysMuzaffarpur Holi Special Trainnew-delhi-city-generalrailwaysSpecial Holi ExpressTrain For BiharTrain for Muzaffarpur
विज्ञापन