नई दिल्ली: देशभर में आज हर्षोल्लास के साथ होली मनाई जा रही है. काशी और मथुरा-वृंदावन की सड़कें रंग से सरोबार नजर आ रही हैं. जहां उज्जैन के महाकाल मंदिर में शाम को होलिका दहन के साथ होली खेलने की शुरूआत हुई. वहीं, अयोध्या के राम मंदिर में विराजे रामलला की यह पहली होली है. यहां पर कचनार के फूलों से खास गुलाल बनाया गया है. इसके साथ ही कचौड़ी, खीर, गुजिया समेत कई व्यंजनों का राम लला को भोग लगाया गया है.
राजस्थान में गली-मोहल्लों में चंग की थाप और फाग के गीतों पर लोग झूम रहे हैं. यहां पुष्कर में विदेशी पर्यटकों ने रंग-गुलाल के साथ होली खेली है. वहीं, डूंगरपुर में सैकड़ों साल पुरानी परंपरा के तहत युवा और बुजुर्ग रंग-गुलाल व ढोल कुंडी के साथ होली के अंगारों पर चलते नजर आए.
एमपी में बड़े धूमधाम के साथ होली का पर्व मनाया जा रहा है. यहां उज्जैन में महाकाल मंदिर में भस्म आरती के दौरान भक्तों ने बाबा महाकाल के साथ होली खेली है. राजधानी भोपाल में ट्रकों से रंग-गुलाल उड़ाया गया है.
इसके साथ ही पंजाब, चंडीगढ़ और हिमाचल में भी रंगों के त्यौहार को बहुत धूम-धाम से मनाया जा रहा है. यहां भी लोग एक दूसरे को रंग लगाकर शुभकामनाएं दे रहे हैं. उत्तराखंड में होली के अवसर पर राजनीति से इतर तस्वीर सामने आई. यहां पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने एक-दूसरे को गुलाल लगाया है.
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…