रायपुर: देश भर में आज रंगों का त्योहार होली मनाया जा रहा है। ऐसे में छत्तीसगढ़ की राजधानी में एक बड़ा हादसा हुआ है। बता दें कि आज सुबह छत्तीसगढ़ विज्ञान केंद्र इलाके में स्थित विराज फर्नीचर के गोदाम में आग लग गई। बताया गया है कि आग इतनी भीषण थी कि दूर से ही […]
रायपुर: देश भर में आज रंगों का त्योहार होली मनाया जा रहा है। ऐसे में छत्तीसगढ़ की राजधानी में एक बड़ा हादसा हुआ है। बता दें कि आज सुबह छत्तीसगढ़ विज्ञान केंद्र इलाके में स्थित विराज फर्नीचर के गोदाम में आग लग गई। बताया गया है कि आग इतनी भीषण थी कि दूर से ही दिखाई दे रही थी। आगजनी की इस घटना से आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने आगजनी की खबर पुलिस और दमकल टीम को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की पांच गाड़ियां आग बुझाने में जुट गई है। आगजनी का यह पूरा मामला विधानसभा थाना क्षेत्र का है। जहां होली के मौके पर लोगों ने विराज फर्नीचर के गोदाम में धुआं उठते देखा।
हालांकि लोगों का कहना है कि आग इतनी भीषण थी की पूरा गोदाम मिनटों में चपेट में आ गया। ऐसे में लोगों ने पुलिस और दमकल टीम को इसकी सूचना दी। मौके पर पुलिस और दमकल की टीम पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई है। फिलहाल फर्नीचर गोदाम में आग कैसे लगी इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है।