Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Holi 2024: होली पर Topless हुईं ये एक्ट्रेस, सोशल मीडिया पर मचा बवाल, लोगों ने जमकर सुनाया

Holi 2024: होली पर Topless हुईं ये एक्ट्रेस, सोशल मीडिया पर मचा बवाल, लोगों ने जमकर सुनाया

मुंबई: एक भारतीय एक्ट्रेस है नाम है आकांक्षा पुरी. उन्होंने कई भारतीय भाषाओं जैसें हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में काम किया हैं. उन्होंने कई टीवी शो के साथ भी काम किया हैं लेकिन उनको प्रसिद्धि “विघ्नहर्ता गणेश” में देवी पार्वती के रोल के लिए मिला. आकांक्षा “बिग-बॉस ओटीटी सीजन 2” की भी कंटेसटेंट […]

Advertisement
Holi 2024: होली पर Topless हुईं ये एक्ट्रेस, सोशल मीडिया पर मचा बवाल, लोगों ने जमकर सुनाया
  • March 27, 2024 9:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

मुंबई: एक भारतीय एक्ट्रेस है नाम है आकांक्षा पुरी. उन्होंने कई भारतीय भाषाओं जैसें हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में काम किया हैं. उन्होंने कई टीवी शो के साथ भी काम किया हैं लेकिन उनको प्रसिद्धि “विघ्नहर्ता गणेश” में देवी पार्वती के रोल के लिए मिला. आकांक्षा “बिग-बॉस ओटीटी सीजन 2” की भी कंटेसटेंट रही हैं. पर हम ये क्यों बता रहे हैं?, दरअसल ये बताना इसलिए जरूरी हैं क्योंकि आंकाक्षा इन सभी कामों में से किसी के लिए चर्चा का विषय नही बनी हैं. बल्कि आकांक्षा होली के मौके पर टॉपलेस होकर तस्वीरें शेयर करने पर चर्चा का पर्याय बन गई.

होली पर टॉपलेस हुई आकांक्षा 

वैसे तो आकांक्षा अक्सर अपनी गलैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं लेकिन इस बार बोल्डनेस की हद हो गई. अपनी बोल्ड तस्वीरों की वजह से आकांक्षा इस बार सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही है. दरअसल ये ट्रोलिंग उनके टॉपलेस फोटोशूट की वजह से हो रहा हैं.

अब वायरल हुई तस्वीरें 

इस तस्वीरों को आकांक्षा ने इंस्टाग्राम पर शेयर कर होली की बधाई दी है. इन तस्वीरों में आकांक्षा अपने बॉडी पर गुलाल लगाए हुए है, और पोज देती हुई नजर आ रही हैं. इन बोल्ड तस्वीर को कैप्शन देते हुए आकांक्षा ले लिखा “गुलाल हो तो लाल हो”. आपका फेवरेट कलर क्या है? अब ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा हैं

लोगों ने जमकर सुनाया 

होली के अवसर पर आकांक्षा को टॉपलेस देखकर उनके फैंस तो खुश हैं लेकिन इंटरनेट पर काफी लोग उनसे नाराज है. कई लोग उनके पोस्ट देखकर भड़क गए और पोस्ट पर बाढ़ आ गई. एक यूजर ने लिखा सॉरी मैं आपको अनफॉलो कर रहा हूं. एक ने लिखा ये भी नंगेपन पर उतर आई. एक ने लिखा ये क्या है? कम से कम आज के दिन तो ऐसा नही करना चाहिए. एक यूजर ने लिखा आपने माता पार्वती का रोल किया है कम से कम उनकी मर्यादा का तो पालन करना कर लेती.

आकांक्षा वर्कफ्रंट 

बता दें, आकांक्षा अपनी इंस्टाग्राम समेत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. उनके इंस्टाग्राम पर 3.6 मिलियन फॉलोवर है. आकांक्षा बहुत जल्द “श्रृगांरिका” शो में नजर आने वाली है.

Advertisement