Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Holi 2022: होली पर अगर करने वाले हैं पार्टी तो अपनी लिस्ट में ज़रूर शामिल करें ये गाने

Holi 2022: होली पर अगर करने वाले हैं पार्टी तो अपनी लिस्ट में ज़रूर शामिल करें ये गाने

Holi 2022 नई दिल्ली, होली को त्योहार (Holi 2022) रंग, गुलाल, भांग, और गाने- नाचने, घूमने का त्यौहार है. यह दिन बिना नाच-गाने, खाने-पीने और मौज मस्ती के पूरा नहीं हो सकता, इसलिए अगर आप भी होली पार्टी कर रहे हैं या करने की सोच रहे हैं तो रंग-गुलाल, लज़ीज़ पकवान के साथ गानों की […]

Advertisement
Holi 2022
  • March 17, 2022 9:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Holi 2022

नई दिल्ली, होली को त्योहार (Holi 2022) रंग, गुलाल, भांग, और गाने- नाचने, घूमने का त्यौहार है. यह दिन बिना नाच-गाने, खाने-पीने और मौज मस्ती के पूरा नहीं हो सकता, इसलिए अगर आप भी होली पार्टी कर रहे हैं या करने की सोच रहे हैं तो रंग-गुलाल, लज़ीज़ पकवान के साथ गानों की ये प्लेलिस्ट ज़रूर तैयार करें. अगर आप बॉलीवुड गानों के शौक़ीन है तो इन गानों को अपनी लिस्ट में ज़रूर शामिल करें.

रंग बरसे भीगे चुनार वाली

होली का त्यौहार हो और अमिताभ बच्चन का ‘रंग बरसे भीगे चुनार वाली’ सदाबहार गाना न चले तो होली अधूरी मानी जाती है. ये गाना अक्सर ही होली के त्यौहार में चलाया जाता है, इस गाने पर हर कोई झूम उठता है तो अगर आप भी होली की पार्टी करने की सोच रहे हैं तो इस गाने को अपने प्लेलिस्ट में ज़रूर शामिल करें.

जय-जय शिव शंकर

होली के त्यौहार में गानों की लिस्ट में जय-जय शिव शंकर भी अक्सर ही बजाया जाता है. 2019 में आई ‘वॉर’ फिल्म का यह गाना होली के लिए बेस्ट गानों में माना जाता है. यह गाना किसी को भी पैरों पर थिरकने के लिए मजबूर कर सकता है.

बलम पिचकारी

फिल्म ये जवानी है दीवानी का गाना बलम पिचकारी भी होली पर बजाए जाने वाले गानों में से एक है, बालम पिचकारी ये जवानी है दीवानी फिल्म का बहुत ही लोकप्रिय होली गीत है, जो ज्यादातर हर होली पर बजाय जाता है. इस गाने को विशाल ददलानी और शाल्मली खोलगड़े ने साथ में गाया है, ये एक पार्टी सांग है जो बहुत पसंद किया जाता है.

बदरी की दुल्हनिया

फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया का गाना बालम पिचकारी होली के लोकप्रिय गानों में से एक है. इस गाने को काफी पसंद किया जाता है. होली के त्यौहार पर अगर आप किसी पार्टी का आयोजन करने की सोच रहे हैं तो इस गाने को अपनी लिस्ट में ऐड करना बिल्कुल न भूलें.

 

यह भी पढ़ें:

Japan Earthquake: जापान में 7.3 तीव्रता का भूकंप, 20 लाख घर अंधेरे में डूबे, बुलेट ट्रेन पटरी से उतरी

Advertisement