Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बच्चों ने राहगीरों पर फेंके गुब्बारे तो मां-बाप को पकड़ सकती है दिल्ली पुलिस

बच्चों ने राहगीरों पर फेंके गुब्बारे तो मां-बाप को पकड़ सकती है दिल्ली पुलिस

मोटरसाइकिलों पर पिचकारी और गुब्बारे लेकर निकलने वालों पर लगाम लगाने के लिए सीआरपीसी के सेक्शन 44 के तहत निषेधाज्ञा आदेश जारी किए गए हैं.

Advertisement
  • March 2, 2018 11:10 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. होली के मौके पर गुब्बारे फेंकने वालों की अब खैर नहीं. अगर बच्चे राह चलते लोगों पर गुब्बारे फेंकेंगे तो दिल्ली पुलिस उनके माता-पिता को पकड़ सकती है. दिल्ली यूनिवर्सिटी की एक छात्रा पर वीर्य भरे गुब्बारे फेंके जाने के एक दिन बाद यह कदम उठाया गया है. दिल्ली पुलिस होली के मौके पर किसी भी तरह का हुड़दंग नहीं चाहती. टाइम्स अॉफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस और स्कूलों के आसपास के इलाकों में गश्त लगाने के लिए सड़कों पर 50 अतिरिक्त कंपनियों के अलावा तुरंत कार्रवाई करने के लिए पीसीआर वैन्स को तैनात किया गया है. दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर और प्रवक्ता दीपेंद्र पाठक ने कहा कि पुलिस एक्शन ले पाए, इसलिए लोगों को शिकायत दर्ज करानी चाहिए. उन्होंने कहा, होली पर किसी भी तरह का हुड़दंग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी.

मोटरसाइकिलों पर पिचकारी और गुब्बारे लेकर निकलने वालों पर लगाम लगाने के लिए सीआरपीसी के सेक्शन 44 के तहत निषेधाज्ञा आदेश जारी किए गए हैं. उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (सार्वजनिक आदेश का उल्लंघन) के तहत कार्रवाई की जाएगी. जॉइंट कमिश्नर और उससे ऊपर की रैंक के अफसर इस दिन गश्त पर होंगे.

एक पुलिस अफसर ने कहा, प्रोजेक्टाइल लिए हुए कुछ बाइकर्स को हमने हिरासत में लिया है. काउंसिलिंग करने के बाद ही उन्हें जाने दिया जाएगा. इसके अलावा बच्चों को भी बक्शा नहीं जाएगा और उनकी हरकत के लिए माता-पिता को पकड़ा जाएगा. पुलिस रिहायशी इलाकों में भी गस्त लगाएगी और उन लोगों को पकड़ेगी जो नशे ही हालत में होंगे. दुकानों को आदेश दिेए गए हैं कि वे 2 सेंटीमीटर से बड़े गुब्बारे न बेचें.

Tags

Advertisement