नई दिल्ली: देश में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) जैसे कोरोना वायरस के कुल 12 मामले सामने आए हैं. गुरुवार को 3 नए केस मिले. एचएमपीवी एक आरएनए वायरस है जो आमतौर पर सर्दी जैसे लक्षण पैदा करता है। इससे खांसी या गले में घरघराहट हो सकती है. ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार सुबह घने कोहरे के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. पूरी दिल्ली घने कोहरे की चादर में लिपटी नजर आई, जिससे विजिबिलिटी काफी कम हो गई.
चीन में फैले नए वायरस एचएमपीवी के भारत में अब तक 12 मामले सामने आ चुके हैं. पहला मामला उत्तर प्रदेश का है. लखनऊ में एक 60 साल की महिला पॉजिटिव पाई गई है. गुजरात के अहमदाबाद में 80 साल के बुजुर्ग और हिम्मतनगर में 7 साल के बच्चे की एचएमपीवी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. महाराष्ट्र और गुजरात में 3-3, कर्नाटक और तमिलनाडु में 2-2, पश्चिम बंगाल और यूपी में एक-एक मामला सामने आया है. एचएमपीवी मामला सामने आने के बाद राज्यों ने भी सतर्कता बढ़ा दी है. स्वास्थ्य विभाग ने बुजुर्गों और बच्चों को मास्क पहनने की सलाह दी गई है. इधर गुजरात में अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाए जा रहे हैं.
मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. आज दिन भर कोहरा छाया रहेगा. न्यूनतम टेम्प्रेचर 6 डिग्री और अधिकतम टेम्प्रेचर 20 डिग्री रहने की संभावना है. बता दें कि 11 और 12 जनवरी को दिल्ली में बारिश और घने कोहरे की संभावना जताई गई है.15 जनवरी तक कोहरा छाए रहने की संभावना है. आने वाले दिनों में अधिकतम टेम्प्रेचर 20 से 18 डिग्री तक गिरने की संभावना है.
पिछले 27 सालों से दिल्ली की सत्ता से दूर रही बीजेपी ने इस बार जीत के लिए पूरी ताकत लगा दी है. खासकर पिछले दो चुनावों में दिल्ली की झुग्गी बस्तियों का वोट आम आदमी पार्टी को जाता देख बीजेपी ने इस बार अपने चाणक्य अमित शाह को इस मोर्चे पर लगाया है. झुग्गी-झोपड़ी के मतदाताओं को भाजपा के पक्ष में लाने के अभियान के तहत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को इन झुग्गी-झोपड़ियों के 3 हजार प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे. प्रतिनिधियों की बड़ी संख्या को देखते हुए यह बैठक दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित की जा रही है. बीजेपी ने स्लम वोटरों को लुभाने के लिए भी खास पहल शुरू की है.
आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में भगदड़ की घटना के संबंध में दो एफआईआर दर्ज की गई हैं. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. तिरुमाला में भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में बुधवार रात भगदड़ मचने से कम से कम छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए.सभी घायलों को इलाज के लिए अलग-अलग हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. भगदड़ उस वक्त मची जब सैकड़ों श्रद्धालु वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए टिकट लेने की कोशिश कर रहे थे.
एडल्ट स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को पैसे देकर चुप कराने के मामले में डोनाल्ड ट्रंप को आज अमेरिका में सजा सुनाई जाएगी. ट्रंप को पिछले साल इस मामले में दोषी पाया गया था. न्यूयॉर्क के सुप्रीम कोर्ट ने ट्रंप की सजा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है.कोर्ट ने ट्रंप की कानूनी टीम की याचिका खारिज करते हुए कहा कि वह सजा नहीं रोक सकते.
Also read…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…
साक्षी महाराज ने मंच से कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि भारत भूमि पर पैदा…
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…