Nokia 6.1 Plus Launch in India: एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया एक्स 6 के ग्लोबल वेरिएंट नोकिया 6.1 प्लस को 21 अगस्त को भारत में लॉन्च कर दिया है. नोकिया के दूसरे स्मार्टफोन्स की तरह यह फोन भी गूगल के एंड्रॉयड वन कार्यक्रम का हिस्सा है. इस फोन की खास बात ये है कि यह नोकिया हैंडसेट नॉच डिस्प्ले और दो रियर कैमरे के साथ पेश किया गया है. बता दें कि रहे कि नोकिया 6.1 प्लस को पहले ही हॉन्ग कॉन्ग में लॉन्च कर दिया गया है.
नई दिल्ली. नोकिया स्मार्टफोन और टैबलेट के आधिकारिक लाइसेंसधारक एचएमडी ग्लोबल ने भारतीय बाजार में दो नए फोन लॉन्च किए हैं. नोकिया 6.1 प्लस एक मिड सेगमेंट डिवाइस है, जिसका मूल्य 15,999 रुपये है और ये 30 अगस्त से nokia.com/फोन और फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. कंपनी ने दूसरा फोन 5.1 प्लस लॉन्च किया है. जोकि भारत में सितंबर से उपलब्ध होगा.
ये दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉइड वन डिवाइस हैं, जो क्लीन यूजर इंटरफेस, सुरक्षा और समय पर अपडेट पर को ध्यान में रखकर बनाया गया है. नोकिया 6.1 में 1080×2280 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन वाला 5.8 इंच का पूर्ण डिस्प्ले है. इस फोन में 2.5 डी गोरिल्ला ग्लास 3 सुरक्षा और 19: 9 का अनुपात है. यह एक एंड-सेगमेंट डिवाइस है जो एंड्रॉइड 8.1 ओरेओ पर काम करता है. इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिए गए हैं.
पावरफुल कैमरों से लैस है नोकिया 6.1 प्लस
नोकिया 6.1 प्लस को डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गया है. प्राइमरी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है और दूसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का. फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है. इस फोन में बेहतर फोटोग्राफी के लिए एआई फीचर दिया गया है. इसकी स्टोरेज 64 जीबी है और इसे माइक्रोएसडी कार्ड के साथ बढ़ाया जा सकता है.
नोकिया 6.1 प्लस में है फास्ट चार्जिंग बैटरी
नोकिया 6.1 प्लस के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वोल्टी, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं. फोन में 3060 एमएएच की बैटरी दी गई है. इसके साथ 18 वॉट का चार्जर दिया गया है जोकि फोन की बैटरी को 30 मिनट में 50 फीसदी चार्ज कर देता है. हैंडसेट का डाइमेंशन 147.2×70.98×7.99 मिमी है.
Google पर लगा यूजर्स की लोकेशन ट्रैक करने का आरोप, केस दर्ज
एप्पल ने ऐप स्टोर से हटाईं 25000 ऐप्स, ये है वजह
https://www.youtube.com/watch?v=uZXX143O6f0
https://www.youtube.com/watch?v=rNpLWMX9wzM