नई दिल्ली। भारतीय नौसेना के लिए आज का दिन काफी ऐतिहासिक है। अग्निवीरों का पहला बैच आज नौसेना में शामिल होगा। INS चिल्का पर इन अग्निवीरों की पासिंग आउट परेड होगी। जानकारी के मुताबिक, पासिंग आउट परेड में आईएनएस चिल्का पर ट्रेनिंग ले रहीं 273 महिला अग्निवीरों के साथ ही करीब 2600 अग्निवीर शामिल होंगे। इन सभी अग्निवीरों का प्रशिक्षण नवंबर 2022 में शुरू हुआ था।
बता दें कि, अग्निवीरों के पहले बैच की परेड काफी खास है। भारतीय सशस्त्र बलों के इतिहास में आज पहली बार सूर्यास्त के बाद पासिंग आउट परेड होगी। इससे पहले परंपरागत रूप से पासिंग आउट परेड हमेशा सुबह के वक्त ही आयोजित होती है।
जानकारी के मुताबिक, आज होने वाली पासिंग आउट परेड में नौसेना के कई बड़े अधिकारी मौजूद रहेंगे। परेड के मुख्य अतिथि नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार होंगे। इसके साथ ही वीएडीएम एमए हम्पीहोली, फ्लैग ऑफिसर कमांडिग-इन-चीफ, दक्षिणी नौसेना कमान समेत अन्य वरिष्ठ नौसेना अधिकारी भी परेड में उपस्थित रहेंगे। परेड के बाद समुद्री प्रशिक्षण के लिए सफल ट्रेनियों की सीमावर्ती युद्धपोतों पर तैनाती की जाएगी।
गौरतलब है कि, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेना प्रमुखों ने 14 जून 2022 को अग्निपथ योजना का शुभारंभ किया था। इस योजना के तहत भारत सरकार की पहल के अनुसार, भारतीय नौसेना ने एक समकालीन, गतिशील, युवा और तकनीकी रूप से सुसज्जित भविष्य की तैयारी की नींव रखना शुरू किया। इसके लिए नौसेना ने अपने चयन, प्रशिक्षण और तैनाती पद्धति को तैयार किया। नौसेना में प्रवेश के अवसर का महिला अग्निवीरों ने भी काफी लाभ उठाया। इस दौरान 273 महिला अग्निवीरों समेत कुल 2600 अग्निवीर नौसेना में शामिल हुए।
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद
दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी घमासान तेज हो गया है. राजनीतिक बयानबाजी भी…
ITV नेटवर्क की ओर से आयोजित शौर्य सम्मान कार्यक्रम में 1965 और 1971 के भारत-पाक…
इस वायरस का पहला मामला चीन से आया। बाद में मलेशिया और सिंगापुर में इसके…
Sensex Closing Bell: सोमवार को 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1258.12 (1.59%) अंको की गिरावट के…
मोहम्मद करार ने महज 13 साल की बच्ची के साथ एनल गैंग रेप किया। बच्ची…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने शेख हसीना पर हत्या, अपहरण और देशद्रोह समेत 225 से…