International Yoga Day: पूरा विश्व आज यानी 21 जून को 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है। प्रधानमंत्री मोदी कश्मीर में योग करेंगे। इस अवसर पर वह कश्मीर से ही राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं। इसके बाद श्रीनगर में सामूहिक योग सम्मेलन में शामिल होंगे। योग से मिलती है शक्ति पीएम ने अपने संबोधन […]
International Yoga Day: पूरा विश्व आज यानी 21 जून को 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है। प्रधानमंत्री मोदी कश्मीर में योग करेंगे। इस अवसर पर वह कश्मीर से ही राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं। इसके बाद श्रीनगर में सामूहिक योग सम्मेलन में शामिल होंगे।
पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मुझे योग और साधना की भूमि कश्मीर में आने का सौभाग्य मिला है। योग से हमें जो शक्ति मिलती है, श्रीनगर में हम उसे महसूस कर रहे हैं। मैं देश के सभी लोगों को, दुनिया के कोने-कोने में योग कर रहे लोगों को कश्मीर की धरती से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देता हूं।
पीएम ने आगे कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 10 वर्ष की ऐतिहासिक यात्रा पूरी कर चुका है। 2014 में मैंने UN में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रस्ताव रखा था। भारत के इस प्रस्ताव का 177 देशों ने समर्थन किया था और ये अपने आप में एक रिकॉर्ड था, तब से योग दिवस लगातार नए रिकॉर्ड बनाता जा रहा है।
प्रवासी भारतीयों ने न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर मनाया योग दिवस, Photos