चंडीगढ़। हरियाणा के हिसार जिले में बस स्टैंड पर धोबी घाट के पास बसे जगजीवन नगर में दो भाईयों के बीच चारपाई पर आराम करने को लेकर झगड़ा हो गया। इस झगड़े में एक भाई ने दूसरे भाई की गर्दन पर वार कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया। ज़ख़्मी व्यक्ति को स्थानीय अस्पताल […]
चंडीगढ़। हरियाणा के हिसार जिले में बस स्टैंड पर धोबी घाट के पास बसे जगजीवन नगर में दो भाईयों के बीच चारपाई पर आराम करने को लेकर झगड़ा हो गया। इस झगड़े में एक भाई ने दूसरे भाई की गर्दन पर वार कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया। ज़ख़्मी व्यक्ति को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि डाक्टरों को पीड़ित का इलाज करने में करीब दो घंटे का वक्त लगा। घायल शख्स को 12 टांके लगाए गए हैं।अस्पताल में अभी भी उसकी हालत नाज़ुक बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक पीड़ित शादियों में रोटी बनाने का काम करता था।
बता दें कि हाथापाई में घायल हुए शख्स का नाम अजय है। पीड़ित ने पुलिस को दिए बयान में वारदात की सारी सच्चाई बताई है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार दोपहर एक बजे उसके पिता लालचंद उनके घर के सामने बने हुए खाली प्लॉट में चारपाई पर लेटे हुए थे। बाद में उनकी ताई ने आकर चारपाई पर लेटने से मना किया और गालियां देना शुरू कर दिया। रिश्ते में पीड़ित के ताऊ श्यामसुंदर और उनका बेटा डब्बू आकर उसके पिता के साथ झगड़ा करने लगे और ये लड़ाई बाद में हाथपाई पर उतर आई।
हाथापाई देखकर जब अजय ने आकर बीच-बचाव करने की कोशिश की उसी वक़्त डब्बू अपने घर से दराट लेकर आया और उसकी गर्दन पर वार कर दिया। जिसकी वजह से अजय बुरी तरह घायल हो गया। झगड़े की आवाज सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठे हो गए। पड़ोसियों न सिर्फ उन्हें छुड़वाया बल्कि आखों देखा सच भी पुलिस को बताया।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार