नई दिल्लीः हिसार में ऋषि नगर के पास स्थित सत्य नगर में सोमवार की रात करीब 11 बजे एक मकान में आग लगने से घर में रखा सिलिंडर फट गया। सिलिंडर फटने से 3 वर्ष के बच्चे किशन की मौत हो गई, वहीं बच्चे मां, जुड़वां बहन समेत 3 लोग झुलस गए। घायलों को हिसार […]
नई दिल्लीः हिसार में ऋषि नगर के पास स्थित सत्य नगर में सोमवार की रात करीब 11 बजे एक मकान में आग लगने से घर में रखा सिलिंडर फट गया। सिलिंडर फटने से 3 वर्ष के बच्चे किशन की मौत हो गई, वहीं बच्चे मां, जुड़वां बहन समेत 3 लोग झुलस गए। घायलों को हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया हैै। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
जानकारी के मुताबिक बिहार के भागलपुर निवासी अजय परिवार के साथ सत्य नगर में रहता है। सोमवार की रात परिवार के लोग खाना बनाने के बाद सो गए। जिसके कुछ देर बाद घर में आग लग गई। आसपास के लोगों ने मकान से धुआं निकलता देखा तो फायर ब्रिगेड को फोन किया। इसके बाद पुलिस को भी फोन किया। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर परिवार को आग से निकालने की कोशिश की।
इसी बीच आग में तेजी आ गई। जिससे मकान में पहली मंजिल पर रखा सिलिंडर फट गया और तीन वर्ष के मासूम की जिंदा जलने से मौत हो गई। इस परिवार के तीन अन्य लोग घायल हुए हैं। घायलों को एंबुलेंस के जरिये नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबर के मुताबिक घायलाें में बच्चे की मां व उसके भाई बहन शामिल हैं। बताया जा रहा है कि नीचे गोदाम था जिसकी पहली मंजिल पर बने कमरों में प्रवासी परिवार रहता था।
यह भी पढ़ें- http://UP School Holiday: सर्दी के कारण 24 जनवरी तक बंद रहेगें 8वीं तक के स्कूल, डीएम के आदेश