‘उनके बाप-दादा ने संघ का बहुत तिरस्कार किया’- कांग्रेस के ट्वीट पर RSS

कांग्रेस के ट्वीट पर RSS: रायपुर। कांग्रेस पार्टी के ट्वीट को लेकर सियासी घमासान मच गया है। देश की सबसे पुरानी पार्टी के द्वारा ट्विटर पर खाकी पैंट की जलती हुई तस्वीर को पोस्ट करने पर बीजेपी और आरएसएस नाराजगी जताई है। बीजेपी ने जहां इसे उकसाने वाली हरकत बताई है। वहीं, आरएसएस ने कहा […]

Advertisement
‘उनके बाप-दादा ने संघ का बहुत तिरस्कार किया’- कांग्रेस के ट्वीट पर RSS

Vaibhav Mishra

  • September 12, 2022 2:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

कांग्रेस के ट्वीट पर RSS:

रायपुर। कांग्रेस पार्टी के ट्वीट को लेकर सियासी घमासान मच गया है। देश की सबसे पुरानी पार्टी के द्वारा ट्विटर पर खाकी पैंट की जलती हुई तस्वीर को पोस्ट करने पर बीजेपी और आरएसएस नाराजगी जताई है। बीजेपी ने जहां इसे उकसाने वाली हरकत बताई है। वहीं, आरएसएस ने कहा है कि उनके बाप-दादा ने संघ का बहुत तिरस्कार किया है।

आरएसएस ने क्या कहा?

राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के डॉ मनमोहन वैद्य ने रायपुर में कांग्रेस के ट्वीट पर कहा कि वे लोगों को नफरत से जोड़ना चाहते हैं। उनके बाप-दादा ने संघ का बहुत तिरस्कार किया और अपनी पूरी ताकत के साथ संघ को रोकने का प्रयास किया। मगर संघ रुका नहीं, संघ लगातार बढ़ रहा है।

बीजेपी ने क्या कहा?

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस के ट्वीट को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि ये तस्वीर BJP और RSS को प्रतिनिधित्व करते हुए कांग्रेस ने ट्वीट किया और उसमें आग जलते हुए दिखाया है। कांग्रेस ने लोगों को उकसाने के लिए ये ट्वीट किया है। इनकी भारत जोड़ो यात्रा,आग लगाओ यात्रा है। ये पहली बार नहीं है जब कांग्रेस ने इस प्रकार की तस्वीर ट्वीट की हो।

कांग्रेस ने क्या ट्वीट किया था?

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए पोस्ट में राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ की ड्रेस में आग लगी एक तस्वीर शेयर की। तस्वीर के साथ कांग्रेस ने आरएसएस-बीजेपी पर निशाना साधते हुए लिखा कि देश को नफरत के माहौल से मुक्त करने और आरएसएस–बीजेपी द्वारा किए गए नुकसान की भरपाई को पूरा करने के लिए हम प्रतिदिन एक–एक कदम बढ़ा रहे हैं।

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement