नई दिल्ली: हीरालाल सामरिया देश के पहले दलित मुख्य सूचना आयुक्त बन गए हैं. राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हीरालाल सामरिया को मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में शपथ दिलाई है. हीरालाल फिलहाल सूचना आयुक्त के तौर पर सेवाएं दे रहे थे. बता दें कि श्रम एवं रोजगार मंत्रालय में सचिव के तौर पर भी हीरालाल काम कर चुके हैं. अब हीरालाल सामरिया को मुख्य सूचना आयुक्त बनाया गया है. उनके साथ ही आनंदी रामलिंगम और वी के तिवारी को सूचना आयुक्त बनाया जाएगा।
आपको बता दें कि हीरालाल सामरिया देश के पहले दलित मुख्य सूचना आयुक्त हैं. उनका जन्म राजस्थान के भरतपुर जिले के एक छोटे से गांव पहाड़ी में हुआ था. बता दें कि वह 1985 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. सोमवार की सुबह दस बजे राष्ट्रपति भवन में हीरालाल सामरिया को केंद्रीय सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में पद की शपथ दिलाई गई।
केंद्रीय सूचना आयोग और राज्य सूचना आयोगों में उच्चतम न्यायालय ने रिक्त पदों को भरने के लिए कदम उठाने का केंद्र एवं राज्य सरकारों को निर्देश देते हुए 30 अक्टूबर को कहा था कि ऐसा नहीं करने पर सूचना का अधिकार कानून निष्प्रभावी हो जाएगा. प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग को राज्य सूचना आयोगों में मंजूर पदों, रिक्तियों और वहां लंबित मामलों की कुल संख्या सहित कई पहलुओं पर सभी राज्यों से सूचना एकत्र करने के बारे में कहा था।
केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया दी…
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में LGBTQ समुदाय को बाहर का रास्ता…
भारतीय डाक में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी गुड न्यूज़…
अमेरिका ने ताइवान को 57 करोड़ डॉलर की सैन्य सहयोग देने की घोषणा कर दी…
एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के प्रीमियम प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर…
उत्तर प्रदेश के बांदा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…